पिछले दिनों कान्हा कियेशन्स के बैनर तले निर्माणाधीन हिन्दी फीचर फिल्म 'अम्बीश्री' के एडिशनल सांग को लीजेंड प्लेबैंक सिंगर उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है। यह गीत 'खूबसूरत तेरी आँखें खूबसूरत तुम हो' को प्रमोद पंडित ने लिखा है, जो इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। संगितकार अमरेश शाहाबादी हैं। यह गीत मुम्बई के गोरेगांव स्थित कृष्णा स्टूडियो में 25 अप्रैल को साउंड रिकार्डिस्ट आमिर शेख द्वारा रिकार्ड किया गया है।
Also Read : प्रमोद सोनी का मोहन राठौर की आवाज में रिलीज हुआ भोजपुरी गाना नथिया - Manoranjan Metro
विदित हो कि, फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन जारी है। यह एक नारी प्रधान फिल्म है। मजबूरियों के बीच जूझ रही अम्बीश्री की जीवनी पर आधारित हैं। इस फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं: ऋषभ भारद्वाज, जूही गुप्ता, लायसा रोज़, डी.जे. पासवान, तेज सप्रू, श्रावणी गोस्वामी, एहसान खान, कल्याणी झा, नेहा सिंह, राजी अंसारी, मोहित सिंह, साधना मिश्रा, अप्पू राजा, बेबी प्राची, अरुण सिंह, नीलू यादव, आकाश सालगोत्रा और श्रेया देव। इस फिल्म के लेखक - निर्देशक प्रमोद पंडित हैं। फिल्म में डीओपी का दायित्व सूर्यनाथ दुबे ने निभाई है और कोरियोग्राफर संजय वी चौधरी हैं। वरिष्ठ प्रचारक समरजीत पीआरओ की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म शीघ्र ही दर्शकों तक पहुंचेगी।