जाट एक अलग लेबल की एक्शन फिल्म है : सनी देओल | Manoranjan Metro

    Jaat is a different label action film: Sunny Deol

    सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछले दिनों उनसे हुई मुलाकात में जाट को लेकर चर्चा हुई, साथ ही उनके करियर को लेकर भी काफी बातें हुईं। सनी देओल से जितेंद्र कुमार की बातचीत के कुछ खास अंश।

    सनी ये बताइए, जाट को लेकर जो क्रेज बना है उसे किस तरह देखते हैं?

    देखिए, ये एक एक्शन फिल्म है जो अलग लेबल का है।

    तो क्या जाट में दर्शकों को आपका नया रूप देखने को मिलेगा?

    हां, ऐसा कह सकते हैं। इस फिल्म में मैं नए रूप में दिखूंगा।

    एनिमल फिल्म में बॉबी देओल को लेकर काफी चर्चा है उसके बारे में क्या कहेंगे?

    असल में एनिमल से ज्यादा आश्रम को लेकर बॉबी का कहना था कि भैया वो मत देखना।

    गदर 2 के बाद करियर में क्या बदलाव आया है?

    मेरी बेटी (करण देओल) की पत्नी ने जब से हमारे घर में कदम रखा है, मेरा करियर काफी अच्छा चल रहा है। 

    पापा ने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें अवॉर्ड नहीं मिल, दुख होता है?

    देखिए पापा दर्शकों के दिलों में रहते हैं उनका प्यार किसी भी अवॉर्ड से बड़ा है।

    क्या आपके आसपास के लोग भी आपसे डरते हैं?

    अब मैं क्या करूं, मेरी छवि ही ऐसी है पर्दे के किरदार के कारण ऐसा है।

    क्या अपनी छवि के विपरीत किरदार करने का नुकसान हुआ है?

    मैं एक कलाकार हूं फिल्म की कहानी के हिसाब से काम करता हूं कभी आपको अपनी इमेज के कारण नुकसान हो जाता है।

    अब फिल्मों का चयन का पैमाना बदल गया है?

    अब मैं कहानी और स्क्रिप्ट को ज्यादा ध्यान देता हूं क्योंकि दर्शक सिर्फ एक्शन ही नहीं इमोशन भी पसंद करते हैं।

    Previous Post Next Post