पॉज़ एंड फेम: नेशनल पेट डे पर आइए डालते हैं एक नज़र उन बॉलीवुड सितारों पर जो हैं अपने पालतू जानवरों के सबसे बड़े फैन - Manoranjan Metro

    Paws and Fame: On National Pet Day, let's take a look at those Bollywood stars who are the biggest fans of their pets - Manoranjan Metro

    आज जब दुनिया नेशनल पेट डे मना रही है, तब सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी अपने प्यारे पालतू दोस्तों को प्यार और सम्मान दे रहे हैं। कैमरे के सामने ग्लैमर से भरे इन सितारों की असल ज़िंदगी में उनके पेट्स ही हैं वो सच्चे साथी, जिनसे जुड़ा रिश्ता बेहद भावुक, सच्चा और दिल को छू लेने वाला होता है। तो चलिए, नज़र डालते हैं उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ पर जो हैं गर्वित पेट पैरेंट्स—

    वरुण धवन

    वरुण धवन के लिए उनका डॉगी 'जोई' सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि एक सच्चा साथी, परिवार का हिस्सा और एक हीलिंग एनर्जी है। लॉकडाउन के दौरान वरुण की इंस्टा स्टोरीज़ में जोई की झलक अक्सर देखने को मिलती थी, जिससे साफ था कि इन दोनों का रिश्ता कितना खास है। चाहे घर पर खेल का वक्त हो या मस्ती भरी सेल्फ़ी, वरुण हर पल में जोई को शामिल करते हैं। वरुण ने एक बार कहा था कि जोई ने मुश्किल भावनात्मक दौर में उनका बहुत साथ दिया। उनके लिए ज़िंदगी जोई के बिना अधूरी है।

    आलिया भट्ट

    आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम टाइमलाइन उनके जानवरों के प्रति प्यार की गवाह है, खासकर उनके प्यारे कैट एडवर्ड के लिए। आलिया अक्सर एडवर्ड को "लव ऑफ लाइफ" कहकर बुलाती हैं। शूट्स के दौरान बीटीएस मोमेंट्स हों या आराम का संडे—एडवर्ड हर समय उनके साथ होता है। आलिया के लिए वह सिर्फ पालतू नहीं बल्कि दिल के बेहद करीब एक साथी है।

    पुलकित सम्राट

    पुलकित सम्राट और उनके डॉगी 'ड्रोगो' के बीच का रिश्ता बेहद प्यारा और सच्चा है। वह ड्रोगो की हरकतों और प्यार को अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते हैं और मानते हैं कि ड्रोगो ही उन्हें ग्राउंडेड और खुश रखता है।

    कार्तिक आर्यन

    कार्तिक आर्यन की डॉगी 'कटोरी आर्यन' तो खुद एक सेलेब बन चुकी है। उसकी क्यूटनेस और मासूमियत ने सोशल मीडिया पर भी खूब फैन फॉलोइंग बना ली है। कार्तिक कहते हैं कि कटोरी उनके दिन की सबसे प्यारी शुरुआत है और शूटिंग के तनाव को छू-मंतर कर देती है।

    जान्हवी कपूर

    जान्हवी कपूर के दिल में जानवरों के लिए खास जगह है, खासकर उनके प्यारे पेट 'पांडा' के लिए। शूटिंग से लौटते वक्त हो या किसी इवेंट के लिए तैयार होते हुए—पांडा हर वक्त उनके साथ होता है। जान्हवी की सोशल मीडिया इन दोनों के मस्ती भरे, प्यार से लबालब पलों से भरी हुई है। वह मानती हैं कि पांडा उन्हें ज़िंदगी के छोटे-छोटे पलों का मज़ा लेना सिखाता है।

    कृति सेनन

    कृति सेनन हैं दो प्यारे फर बेबीज़—'फीबी' और 'डिस्को' की गर्वित मॉम। वह अक्सर बताती हैं कि ये दोनों उन्हें फिल्मी दुनिया के शोरगुल में मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको कडल सेशन्स, बर्थडे पार्टीज़ और मस्ती भरे वीडियो की भरमार मिलेगी।

    Also Read : दर्शकों का रोमांच बढ़ाने इस महीने आ रही कई धमाकेदार फिल्में - Manoranjan Metro

    Previous Post Next Post