सुगम सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'ननदो के भइया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज - Manoranjan Metro

सुगम सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'ननदो के भइया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज - Manoranjan Metro

भोजपुरी सिने जगत में सिंगर एक्टर सुगम सिंह ने अपनी बेमिसाल गायकी से संगीतप्रेमियों का दिल जीत लेते हैं। वे शानदार एक्टिंग करके लोगों पर अमिट छाप छोड़ते हैं। वहीं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव अलग-अलग गेटअप व लुक में लोगों को दीवाना मस्ताना बना देती हैं। इसी क्रम में सुगम सिंह और माही श्रीवास्तव की आकर्षक जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत 'ननदो के भइया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस सांग का फिल्मांकन और लोकेशन बहुत ही शानदार किया गया है, जोकि देखते ही बन रहा है। इस गाने में माही श्रीवास्तव सुर्ख लाल घघरा चोली पहने कयामत ढा रही हैं और अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं। 

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का हसबैंड सुगम सिंह बहुत रोमांटिक मिजाज का है। वह प्यार करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। इस पर वह स्नेहिल होकर अपने हसबैंड से कहती है कि...'मीठी मीठी बतिया में झाँसेला, रोज नया सड़िया नासेला, छोड़ेला ना धके अकवरिया में, गिरई नियन तू फांसेला, एको चुड़िया तू छोड़ेला कलाइया ना, बाड़ा बाड़ा हो, बाड़ा बाड़ा निर्दइया ननदो के भइया ना...'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ बहुत ही प्यारा लोकगीत 'ननदो के भइया' को लेकर सुगम सिंह ने कहा कि 'यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने मेरा इतना प्यारा गाना रिलीज किया है। इसके लिए तहेदिल से सर को धन्यवाद देता हूँ। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं।'

वहीं इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह काफी अलग बनाया गया है। पहली बार मैंने किसी मेल वॉइस पर परफॉर्मेंस किया है, जोकि काफी मजेदार लगा है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब मस्ती किया है। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।'

Also Read : Aniruddhacharya Ji Makes An Explosive Claim In Actress Veronica Vanij's Podcast Aap Batao Hum Sunenge, Video Goes Viral! - Manoranjan Metro

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'ननदो के भइया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गायक सुगम सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में शानदार अदायगी किया है। उनके हसबैंड के रोल में सिंगर सुगम सिंह ने बखूबी अभिनय किया है। इस गाने को गीतकार धरम हिंदुस्तानी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Previous Post Next Post