मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म भोजपुरी फिल्म सजनवां गंगा पार के - Manoranjan Metro

Bhojpuri film Sajanwan Ganga Paar Ke, which highlights human emotions - Manoranjan Metro

Bhojpuri News: एस के मांझी प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म निर्माता संतोष कुमार द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म 'सजनवां गंगा पार के' बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है मानवीय  संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म 'सजनवां गंगा पार के' एक आकर्षक और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है। सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस भोजपुरी फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी व ट्रेजेडी का भी समावेश किया गया है। 

Also Read : खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी के इस गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज  - Manoranjan Metro

आर रामजीत द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सजनवां गंगा पार के' के लेखक संदीप श्रवण व अनिल कुसुम, पटकथा लेखक कुंदन कुमार, गीतकार अशोक शिवपुरी व अनिल कुसुम, संगीतकार मधुकर आनंद व दीपक दिलकश, सिनेमेटोग्राफर सोमियो और प्रोडक्शन डिजाइनर अशोक कश्यप हैं। इस भोजपुरी फिल्म के हृदयस्पर्शी कर्णप्रिय गीतों को स्वर दिया है सिंगर इंदु सोनाली, मधुकर आनंद,अरविंद लाल यादव और आद्याशक्ति ने। इस फिल्म में गौरव झा और श्रुति रॉय के अलावा मोहन जोशी, अली खान, लवली, रवि साहू, प्रदीप काबरा और अजय पटेल की भी अहम भूमिका  है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Previous Post Next Post