फैंस आपको अपना वक्त देते हैं और आप में दिन लगाते हैं: गुलफम हुसैन खान - Manoranjan Metro

Fans give you their time and invest their days in you Gulfam Hussain Khan - Manoranjan Metro

Bollywood News: अभिनेत्री गुलफम हुसैन खान, जो इन दिनों दंगल टीवी के शो गहना - ज़ेवर या ज़ंजीर में नज़र आ रही हैं, मानती हैं कि उनके फैंस का प्यार उनके लिए बहुत मायने रखता है। वह कहती हैं कि वह हमेशा यह सुनिश्चित करती हैं कि वह अपने फैंस के लिए समय निकालें और उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया को महत्व दें।

फैंस आपको अपना वक्त देते हैं और आप में दिन लगाते हैं: गुलफम हुसैन खान - Manoranjan Metro

गुलफम कहती हैं, “जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं, किसी को देने के लिए सबसे अच्छा तोहफा आपका समय होता है। फैंस आपको अपना समय देते हैं और आप में दिन लगाते हैं। इसलिए हां, पब्लिक फिगर्स के लिए फैंस बहुत ज़रूरी होते हैं, एक दूसरे के बिना कोई अस्तित्व नहीं रखता। मैं सोशल मीडिया पर अपने फैंस द्वारा लिखी गई बातों को ज़रूर पढ़ती हूं, लेकिन ट्रोल्स को नहीं। मुझे सिर्फ पॉजिटिव चीजें ही आत्मसात करनी होती हैं। तो अगर वो प्यार है, कमेंट है या फिर कोई रचनात्मक आलोचना, मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूं।”

फैंस आपको अपना वक्त देते हैं और आप में दिन लगाते हैं: गुलफम हुसैन खान - Manoranjan Metro

वह आगे कहती हैं, “फैंस को अक्सर मेरे को-आर्टिस्ट्स के साथ मेरी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आती है। वो उम्मीद करते हैं कि मैं किसी तरह की मैचमेकर बन जाऊं – रोमांटिक कपलिंग के लिए या फिर बस लोगों को किसी गेट-टुगेदर के लिए एक साथ लाने के लिए।”

Also Read : पैन इंडिया फिल्म 'कंतारा : चैप्टर 1' पूर्णता की ओर अग्रसर...! 2 अक्टूबर को होगी रिलीज - Manoranjan Metro

गुलफम बताती हैं कि उन्हें उनके काम की सराहना करने वालों से अक्सर बेहतरीन कॉम्प्लीमेंट्स मिले हैं। वह कहती हैं, “मैं उन्हें फैन नहीं कहूंगी, लेकिन एक पार्टी में मेरी मुलाकात लीजेंड्री सिंगर सुरेश वाडकर जी से हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं एक शानदार एक्ट्रेस हूं, तब तो मुझे खुद को चुटकी काटनी पड़ी! वह पल वाकई बहुत स्पेशल था। एक और बड़ी तारीफ मुझे स्व. श्रीमती रेखा रमन कुमार जी से मिली थी, जब मैं 'बेटियां' शो कर रही थी। वह मेरे फैमिली फ्रेंड के घर पर मुझसे मिलीं और उन्होंने कहा कि मेरा 'रसिली बाई' का किरदार उन्हें पुरानी ज़माने की दिग्गज अभिनेत्री शौकत आज़मी की याद दिलाता है।”

Previous Post Next Post