मिशा अग्रवाल की मौत पर शिवांगी वर्मा का बयान
Bollywood News: इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल की आत्महत्या, जो सोशल मीडिया पर घटते फॉलोअर्स की वजह से हुई, सबको झकझोर देने वाली खबर है। टीवी शो तेरा इश्क़ मेरा फितूर, छोटी सरदारनी और फिल्म बैडास रवि कुमार में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने इस पर दुख जताया है।
शिवांगी कहती हैं, "ये बहुत ही दुखद है। क्योंकि मैं भी सोशल मीडिया की इस दौड़ का हिस्सा हूं, इसलिए समझ सकती हूं कि उन्होंने क्या महसूस किया होगा। आजकल लोग सोशल मीडिया को ही अपनी पूरी ज़िंदगी बना लेते हैं। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि कृपया इसे अपनी ज़िंदगी का सिर्फ एक हिस्सा बनाइए, पूरी ज़िंदगी नहीं।"
वो आगे कहती हैं, "सोशल मीडिया ज़रूरी है, पर असली ज़िंदगी उससे कहीं ज़्यादा ज़रूरी है। आपकी असली ज़िंदगी आपके परिवार, आपके विश्वास, आपके शौक और खासतौर पर हमारे जैसे कलाकारों के लिए—हमारी क्रिएटिव दुनिया है। सोशल मीडिया से मुझे भी मदद मिली है। मुझे कई कास्टिंग ऑफर्स भी इसी के ज़रिए मिले हैं। लेकिन मैं एक ऐसी लड़की को जानती हूं जो हमेशा फिक्र में रहती थी—‘अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो क्या होगा?’ वो बहुत क्रिएटिव थी, एक एंटरप्रेन्योर थी, लेकिन हर समय ऑनलाइन वैलिडेशन को लेकर डरी रहती थी।”
Also Read : ट्रिपी एंथम से लेकर मंडे मूड सॉन्ग तक: सचिन-जिगर के गो गोवा गॉन के आइकॉनिक एल्बम को फिर से देखना - Manoranjan Metro
शिवांगी ने अपनी खुद की सोशल मीडिया जर्नी भी शेयर की। “मुझे भी ट्रोल किया गया है। लोग बिना सोचे-समझे भद्दे कमेंट कर देते हैं। इसलिए मैं अब कमेंट सेक्शन पढ़ती ही नहीं। चाहे मैं कितनी भी अच्छी डांसिंग करूं या अच्छे फोटो पोस्ट करूं, कुछ लोग नेगेटिव या घटिया बातें कह ही देते हैं। मेरी सलाह है—कमेंट्स मत पढ़िए। उन्हें इग्नोर करिए। अगर मुमकिन हो, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे फिल्टर होने चाहिए जो बॉडी शेमिंग या हेटफुल कमेंट्स को ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर दें।”
“मैं सभी इन्फ्लुएंसर्स, एक्टर्स और आम लोगों से कहती हूं—सोशल मीडिया को सिर्फ एक मस्ती की चीज़ समझिए। इसे लेकर बहुत सीरियस मत होइए। दिन के अंत में, ये सिर्फ सोशल मीडिया है – इससे ज़्यादा नहीं।