Bollywood News: टैलेंटेड एक्टर रंदीप आर राय इन दिनों दीपशाही और राजन शाही के मशहूर शो अनुपमा में आर्यन का किरदार निभा रहे हैं। पहले जहां रंदीप को चॉकलेट बॉय और आदर्श पति जैसे रोल्स में देखा गया, वहीं अब वो एक गंभीर और अलग किस्म का रोल कर रहे हैं। उनकी टीवी की यह यात्रा लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
एक बातचीत में रंदीप ने बताया कि इतने बड़े शो का हिस्सा बनना उनके लिए कितना खास है। उन्होंने कहा, "10 साल बाद मुझे इतने बड़े शो में काम करने का मौका मिला है। शुरू में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन अब मैं अपने रोल का पूरा मजा ले रहा हूं।"
उनका किरदार ‘आर्यन’ एक ऐसा बेटा है जिसे अपनी मां की खुशी देखना अच्छा नहीं लगता क्योंकि उसे लगता है मां ने उसे बहुत दुख दिया है। रंजीप ने कहा, "वो अपनी मां को दुख देने के लिए कुछ भी कर सकता है।"
पहले रोमांटिक और आदर्श किरदार करने वाले रंदीप अब नए और अलग-अलग रोल्स करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "अब कुछ नया सीखने का वक्त है। मैं आगे पौराणिक शोज़ में भी काम करने का सोच रहा हूं।"
अपने पुराने किरदारों को याद करते हुए रंदीप ने बताया कि उन्हें ग्रे शेड वाले, थोड़े नकारात्मक लेकिन दमदार रोल करना पसंद है। उन्होंने कहा, "फोटो जलाना हो या हंगामा मचाना हो, ऐसे सीन करने में अलग मजा आता है। ये रोल एक अलग एक्साइटमेंट देते हैं।"
Also Read : रेड 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम - Manoranjan Metro
अपने करियर की मुश्किलों और रिजेक्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "जो होना है, वो होकर रहेगा। रिजेक्शन से डरना नहीं चाहिए।"उन्होंने बताया कि अब वो हर उतार-चढ़ाव को शांति से लेते हैं।
अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए रंदीप ने बताया कि वो अभी सिंगल हैं, लेकिन अरेंज मैरिज के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं अरेंज मैरिज में विश्वास करता हूं। बात शुरू हो चुकी है, और ये एक अच्छा तरीका है किसी को धीरे-धीरे जानने का।"
आखिर में रंजीप ने कहा कि वो अपनी एक्टिंग और जिंदगी दोनों को बेहतर बनाना चाहते हैं। "जिंदगी बहुत खूबसूरत है। मैं चाहता हूं कि 20 साल बाद जब पीछे देखूं तो कह सकूं, ‘मैंने जिंदगी अच्छे से जिया।”