बढ़ती गर्मी के साथ अभिनेत्री रिंंकू घोष ने भी अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का पारा बढ़ा दिया। भोजपुरी इंडस्ट्री में रिंकू घोष का नाम खूब मशहूर है। उन्होंने साउथ और बॉलीवुड सहित भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का परचम लहराया। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल से तो आप सभी वाकिफ होंगे, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक ड्रीम गर्ल है जिसका नाम है रिंकू घोष।
जी हां, रिंकू घोष को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है। रिंकू भोजपुरी की कई हिट फिल्मों में बतौर नायिक काम कर चुकी है। साथ ही उन्होंने भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी,रविकिशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे कई बड़े स्टार के साथ के साथ स्क्रीन भी शेयर किया है। लेकिन बीते कुछ समय से रिंकू इंडस्ट्री से गायब थीं।
हालांकि एक बार फिर से उन्होंने भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी वापसी की है। रिंकू भोजपुरी की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मिस मुंबई का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म सुहागन बनाद सजना हमार के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था।
फिर एक के बाद एक उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी जिसमें'दरोगा बाबू आई लव यू ', ' बलिदान ', ' सात सहेलियां ', ' रखवाला ' और ' नगीना और 'विदाई प्रमुख थी। रिंकूघोष भोजपुरी के साथ ही हिंदी और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा रिंकू ने कई टीवी शो में भी काम किया है।
Also Read : Bollywood Just Got Hotter: TheViralMantra Is the New Obsession for Movie Buffs - Manoranjan Metro
दरअसल रिंकू कुछ सालों से भोजपुरी फिल्मों से गायब थीं। ऐसे में लोग उन्हें काफी मिस कर रहे थे। लेकिन रिंकू ने फिर से सालों बाद बाद कमबैक किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह शादी करके पति के साथ विदेश में सेटल हो गई थी और कुछ साल उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को दिया। बता दें कि रिंकू ने अमित दत्ता रॉय से शादी की है जो, ओमान में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। फिलहाल रिंकू घोष की अपकमिंग फिल्म है रेशम की डोरी जिसका निर्माण अमित गुप्ता और महेश उपाध्याय के बैनर कैप्टन इंटरटेनमेंट और एसआरवी प्रोडक्शन हाउस की ओर से शत्रुघन गोश्वामी के निर्देशन में किया जारहा है जिसमें रिकूघोष के नायक है जय यादव।