माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत डोली रिलीज - Manoranjan Metro

    माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत डोली रिलीज  - Manoranjan Metro

    Bhojpuri News: अदाकारा माही श्रीवास्तव भोजपुरी फिल्मों और गानों में मोहक अदा से कयामत ढाकर करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। वह जब सुर्ख लाल साड़ी पहनकर अपने फैंस एवं आडियंस से रूबरू होती हैं तो सबकी धड़कने तेज हो जाती हैं। उनके दीवानों में चार सौ चालीस वोल्ट के करंट का एहसास होता है। ऐसे में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव संगीतप्रेमियों के मनोरंजन के लिए बहुत प्यारा भोजपुरी लोकगीत 'डोली' लेकर आई हैं, जिसमें वह दिलकश अदा से सबका दिल लुभा रही हैं।  इस गाने को मधुर आवाज में फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। उनकी सुरीली स्वर श्रोताओं के कानों मिसिरी से घोल रही है। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 

    माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत डोली रिलीज  - Manoranjan Metro

    इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव शादी का सुर्ख लाल जोड़ा पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं। वह लोगों पर कातिल अदा से बिजली गिरा रही हैं। इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के घरवालों को जब पता चलता है कि वह किसी लड़के के प्यार में हैं तो उसका भाई उसे कमरे बंद कर देता है। इस बात को वह अपने प्रेमी को फोन करके बताते हुए कहती हैं कि... 'सीरियस बा मैटर सिचुएशन बड़ा टाईट बा, हमरा शादी ला घर में होखत डिसाईड बा, डर वाला वादा तू निभाइबा कहिया, डोलिया में लेके बोला जईबा कहिया, सेनुरा छुअइबा कहिया, डोलिया में लेके बोला जईबा कहिया, कनिया बनाइबा कहिया...'


    इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'इस सांग को बहुत ही शिद्दत से बनाया गया है। इस गाने सिचुएशन बहुत प्यारा है, जोकि फुल इंटरटेनिंग है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर बहुत बड़े कला और संगीत प्रेमी हैं, इसीलिए वे हमेशा नये-नये कॉन्सेप्ट पर फ़िल्म और गाने बनाते हैं। इस गाने को ऑडियंस भरपूर प्यार दे रहे हैं। इसके लिए मैं सभी श्रोताओं और दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।'

    Also Read : दीपिका पादुकोण जुड़ीं अल्लू अर्जुन, एटली और सन पिक्चर्स के साथ, भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े दृश्यात्मक महाकाव्य में  द क्वीन मार्चेस टू कॉन्कर - Manoranjan Metro

    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'डोली' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कयामत ढा दिया है। उनके साथ भाई की भूमिका में एक्टर अंकित ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं,इस गाने को पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

    Previous Post Next Post