अनीत पड्डा ने सैयारा में कर दिखाया कमाल, दिल से निकली परफॉर्मेंस थी ये!: राघव जुयाल - Manoranjan Metro

    Anit Padda did wonders in Saiyyara, it was a performance that came from the heart! Raghav Juyal - Manoranjan Metro

    सैयारा इस वक्त पूरे इंडिया में इमोशनल तार छेड़ रही है — और ऐसे में एक्टर राघव जुयाल ने भी अपनी को-स्टार अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस पर मुहर लगा दी है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए राघव ने लिखा: “कितने वक्त बाद एक honest परफॉर्मेंस देखी। क्या कमाल की एक्ट्रेस हो @aneetpadda_ — so honest, so natural... एकदम revelation हो तुम!”

    Also Read : Raj Kundra to Drop an Update About His Upcoming Film Mehar? Actor DELETES His Instagram Posts - Manoranjan Metro

    राघव की बात वही कह रही है जो बहुत से लोगों ने फिल्म देखने के बाद महसूस किया — अनीत की परफॉर्मेंस सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, दिल में उतर जाती है। बिना किसी दिखावे के, एकदम सच्चे एहसासों के साथ — उनकी एक्टिंग ऐसी लगी जैसे खुद जी गई हो किरदार को। सैयारा का जादू अपने कंटेंट से है, लेकिन अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस उस जादू की सबसे खूबसूरत चिंगारी है!

    Previous Post Next Post