स्टार बनने का सपना ही मुझे आगे बढ़ने की ताक़त देता है: सचिन शर्मा - Manoranjan Metro

The dream of becoming a star gives me the strength to move forward: Sachin Sharma - Manoranjan Metro

उस दुनिया में जहां स्टारडम एक दूर का सपना लगता है, ‘सुमन इंदोरी’ के अभिनेता सचिन शर्मा उन गिने-चुने टैलेंट्स में से हैं जो पूरे जुनून और समर्पण के साथ उस सपने का पीछा करते जा रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में जुटे सचिन ने हाल ही में अभिनेता की ज़िंदगी की जद्दोजहद, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बदलाव, और नए किरदारों को निभाने में मिलने वाली खुशी के बारे में खुलकर बात की।

“एक्टिंग प्रोफेशन एक लगातार चलने वाला संघर्ष है—कम से कम तब तक जब तक आप बड़ा नाम या स्टार नहीं बन जाते,” सचिन ईमानदारी से कहते हैं। “रास्ते में बस मौके की क्वालिटी बदलती है, पर मेहनत वही रहती है।”

मल्टीपल मीडियम्स और विविध किरदारों में काम कर चुके सचिन मानते हैं कि हर नया किरदार अपने साथ नई चुनौतियाँ लेकर आता है। लेकिन वो इन चुनौतियों से घबराने के बजाय उन्हें स्वीकार करते हैं और उनसे खुशी पाते हैं। “हर नए कैरेक्टर के साथ कुछ न कुछ मुश्किलें होती हैं, लेकिन उसे सुलझाने में भी मज़ा आता है,” वह मुस्कुराते हुए कहते हैं। “जब आप अपने काम से सच्चा प्यार करते हैं, तो मुश्किलें भी अच्छे अनुभव बन जाती हैं।”

सचिन की प्रेरणा उनके सपनों से आती है—ऐसे सपने जो ना सिर्फ स्टार बनने की ख्वाहिश रखते हैं, बल्कि एक बेहतरीन अभिनेता बनने की चाह भी रखते हैं। “मेरे सपने ही मुझे हमेशा मोटिवेट करते हैं। मैं स्टार बनना चाहता हूं, लेकिन उससे भी ज़्यादा, मैं एक अच्छा एक्टर बनना चाहता हूं,” वे आत्मविश्वास से कहते हैं। “मेरे लिए सफलता का मतलब सिर्फ शोहरत नहीं, बल्कि अपने हुनर के लिए इज्ज़त कमाना है।”

Also Read : ज़िंदगी परफेक्शन नहीं, एहसासों का नाम है: इंद्राक्षी कांजीलाल - Manoranjan Metro

आज के समय में सोशल मीडिया एक बड़े बदलाव के रूप में सामने आया है, और सचिन इसके प्रभाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। “अब तक सोशल मीडिया पर मुझे हमेशा पॉज़िटिव फीडबैक मिला है, और इससे बहुत अच्छा महसूस होता है,” वो कहते हैं। “अगर कभी आलोचना भी मिलती, तो मैं उसे भी सकारात्मक रूप से लेता और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता। यही इस प्लेटफॉर्म की खूबसूरती है—यह आपको रियल टाइम में फीडबैक और दिशा दोनों देता है।”सचिन सोशल मीडिया को एक गेम-चेंजर मानते हैं, जो सिर्फ दृश्यता ही नहीं, बल्कि वैलिडेशन और लर्निंग का भी ज़रिया है। “यह ऐसा है जैसे आपकी परफॉर्मेंस का लाइव रिव्यू हो रहा हो। और यह बहुत पावरफुल है।”

सचिन ओटीटी, शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट और अब वर्टिकल स्टोरीटेलिंग जैसे प्लेटफॉर्म्स को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। “मैं मानता हूं कि आज इतने सारे प्लेटफॉर्म्स के आने से एक्टर्स के लिए मौके काफी बढ़ गए हैं। करने को बहुत कुछ है,” वह कहते हैं। “वर्टिकल मीडियम का आना भी एक नया और रोमांचक पहलू है। अब हमारे पास टैलेंट दिखाने के कई रास्ते हैं, और ये बहुत थ्रिलिंग है।”अपने दिल में बड़े सपने और आंखों में उम्मीद लिए, सचिन शर्मा लगातार आगे बढ़ रहे हैं—एक किरदार, एक ऑडिशन, और एक सपना एक समय पर। जैसा कि वे खुद कहते हैं, “मैं सिर्फ इस बात के लिए शुक्रगुज़ार हूं कि मैं वो कर रहा हूं जो मुझे पसंद है। स्ट्रगल सच में है, लेकिन उससे मिलने वाली खुशी भी उतनी ही सच्ची है।

Previous Post Next Post