पंजाब की पावरहाउस से बनी बॉलीवुड की नई लकी चार्म-सोनम बाजवा का सुपरस्टार सफर! - Manoranjan Metro

पंजाब की पावरहाउस से बनी बॉलीवुड की नई लकी चार्म-सोनम बाजवा का सुपरस्टार सफर! - Manoranjan Metro

सोनम बाजवा आज हिंदी सिनेमा में एक नया अध्याय लिख रही हैं — वो भी स्टाइल, टैलेंट और आत्मविश्वास के तड़के के साथ! पंजाबी सिनेमा में कैरी ऑन जट्टा २, कैरी ऑन जट्टा ३, होंसला रख, निक्का जैलदार सीरीज़, पुआड़ा, गड्डे गड्डे चा, गुड़ियाँ पटोले और पंजाब १९८४ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों से अपनी धाक जमा चुकी सोनम अब बॉलीवुड की चमकदार गलियों में एक के बाद एक सुपर मूव कर रही हैं।

सोनम सिर्फ़ एक रीजनल स्टार नहीं हैं — उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी में एक अलग ही करिश्मा है। उनकी हिंदी फिल्मों में एंट्री एकदम नेचुरल लगती है, और क्या गज़ब की एंट्री है!

उन्होंने हाल ही में हाउसफुल ५ (Housefull 5) से बॉलीवुड में कदम रखा, जहाँ उन्होंने शुद्ध उर्दू, हिंदी और पंजाबी के बीच इतनी सहजता से स्विच किया कि ऑडियंस दंग रह गई। उनकी कॉमिक टाइमिंग और भाषा की पकड़ ने हर किसी को दीवाना बना दिया।

Also Read : Santy Sharma ने फिर मचाई धूम, Fake Stars में दिखाया हार्डकोर रैप स्टाइल - Manoranjan Metro

इस धमाके के तुरंत बाद सोनम ने बाग़ी ४ (Baaghi 4) की घोषणा कर दी, जहाँ वो टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी — ग्लैमर, एक्शन और स्टाइल का हाई वोल्टेज तड़का लगाते हुए!

आगे आने वाली फिल्म दीवाने की दीवानियत (Deewane Ki Deewaniyat) एक दिल छू लेने वाली रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सोनम हर्षवर्धन राणे के साथ एक इमोशन से भरपूर, दमदार किरदार में नजर आएंगी। वहीं बॉर्डर २ (Border 2) में सोनम अपने पंजाबी जड़ों की तरफ लौटती हैं, जहाँ वो दिलजीत दोसांझ के साथ मुख्य भूमिका में देशभक्ति और भावनाओं का संगम दिखाएंगी।

ये देखना वाकई दुर्लभ है कि कोई अभिनेत्री अपने हिंदी डेब्यू के साल में ही इतने विविध और चुनौतीपूर्ण किरदारों में नजर आए। कॉमेडी, एक्शन, रोमांस से लेकर देशभक्ति तक — सोनम बाजवा हर रंग में ढल रही हैं और साबित कर रही हैं कि वो ट्रेंड फॉलो करने नहीं, ट्रेंड सेट करने आई हैं।

असल में, ये सिर्फ़ एक डेब्यू नहीं है — ये है एक पैन-इंडिया सुपरस्टार का उदय।

और इसमें कोई शक नहीं:

सोनम बाजवा बॉलीवुड की अगली बड़ी चीज़ नहीं हैं... वो तो "THE BIG THING" हैं!


Previous Post Next Post