टेली अवॉर्ड्स 2025 में रोलिंग टेल्स प्रोडक्शन का जलवा - Manoranjan Metro

    राहुल कुमार तिवारी इन दिनों बेहद खुश हैं। केवल एक साल पहले उन्होंने अपनी नई निर्माण कंपनी राहुल तिवारी प्रोडक्शन की शुरुआत की थी, और अब उनके पहले ही धारावाहिक ने टेली अवॉर्ड्स 2025 में धूम मचा दी है। राहुल और उनकी पूरी टीम ने इस कार्यक्रम में कुल सात पुरस्कारअपने नाम किए।

    राहुल तिवारी को श्रेष्ठ शोरनर (कार्यक्रम संचालक) का सम्मान मिला, वहीं उनका धारावाहिक उड़ने की आशा को श्रेष्ठ पारिवारिक नाटक का पुरस्कार प्राप्त हुआ। श्रेष्ठ ऑन-स्क्रीन जोड़ी का सम्मान सचिन और सैली को मिला, जिन्हें कनवर ढिल्लों और नेहा हर्सोरा ने निभाया है।

    Also Read : टेली अवॉर्ड्स 2025 में ‘भाभीजी घर पर हैं!’ की चार बड़ी जीत - Manoranjan Metro

    कनवर ढिल्लों को श्रेष्ठ प्रमुख अभिनेता, पुरु चिब्बर को श्रेष्ठ सहायक अभिनेता, संजय नारवेकर को दर्शकों का प्रिय सहायक कलाकार, और डैनी को श्रेष्ठ छायाकार (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) का पुरस्कार मिला।

    उड़ने की आशा पिछले एक वर्ष से प्रसारित हो रहा है और इसमें सचिन और सैली के रिश्तों की उलझनों और पारिवारिक चुनौतियों को बेहद सजीव रूप में दर्शाया गया है। इस धारावाहिक को इसकी सच्ची कहानी और भावनात्मक गहराई वाले पात्रों के लिए खूब सराहना मिल रही है।

    राहुल कुमार तिवारी एक दूरदर्शी निर्माता हैं, जिन्होंने एक ऐसा धारावाहिक रचा है जो आम जनता से लेकर विशेष वर्ग तक सभी से जुड़ता है। उनकी प्रस्तुति यथार्थ के बेहद निकट है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में भी उड़ने की आशा और भी कई पुरस्कार अपने नाम करेगा।


    Previous Post Next Post