वेलनेस और ग्लैमर का धमाका: ईशा देओल ने मिलाया हाथ सांते स्पा क्यूज़ीन के साथ - Manoranjan Metro

    वेलनेस और ग्लैमर का धमाका: ईशा देओल ने मिलाया हाथ सांते स्पा क्यूज़ीन के साथ - Manoranjan Metro

    अभिनेत्री और उद्यमी ईशा देओल ने हाल ही में मशहूर वेलनेस ब्रांड सांते स्पा क्यूज़ीन के साथ अपनी एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप का ऐलान कर दिया है। हेल्दी लाइफस्टाइल की शौक़ीन और खाने-पीने की दीवानी ईशा के लिए ये कोलैब एकदम फिट है – जहां उनका ज़िंदगी हेल्दी रखने का फंडा और ब्रांड का साफ़-सुथरा, हेल्दी खाना खिलाने का जुनून एक साथ मिलते हैं।

    ईशा देओल का खाना-प्यार सिर्फ़ स्वाद तक सीमित नहीं है – बल्कि ऐसा खाना जो पोषण दे, बैलेंस बनाए और लाइफ़ को एनर्जेटिक बनाए। यही फिलॉसफी सांते स्पा क्यूज़ीन की भी है, जो अपने ऑर्गेनिक और लोकल इंग्रेडिएंट्स से बने गिल्ट-फ्री डिशेज़ के लिए फेमस है। इसी मौके पर ब्रांड के पार्टनर्स सोनल बर्मेचा, एग्नेलोराजेश और कैलाश बियानी ने एक खास इवेंट में इस एसोसिएशन का जश्न मनाया।

    ईशा ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, “मैं हमेशा से मानती हूं कि अच्छा, न्यूट्रिशस खाना ही हेल्दी और फुलफिलिंग लाइफ की चाबी है। इसी सोच के साथ मेरा Santé Spa Cuisine से जुड़ना मुझे बेहद रोमांचित कर रहा है। उनका हेल्दी और टेस्टी फूड बनाने का जज़्बा मेरी अपनी सोच से पूरी तरह मैच करता है। अब मैं और लोग भी इस लाइफस्टाइल से इंस्पायर हों, यही मेरी कोशिश रहेगी।”

    Also Read : बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल संपन्न - Manoranjan Metro

    सोनल बर्मेचा (पार्टनर, सांते स्पा क्यूज़ीन) ने कहा, “हम बेहद खुश हैं कि ईशा देओल अब हमारे सांते परिवार का हिस्सा बनी हैं। उनकी हेल्दी लाइफ़स्टाइल और डायनेमिक पर्सनैलिटी हमारे ब्रांड की वैल्यूज़ से पूरी तरह मेल खाती है। ये एसोसिएशन हमारे उस विश्वास की पुष्टि है कि हेल्दी खाना भी डिलीशियस और इनोवेटिव हो सकता है।”

    एग्नेलोराजेश (पार्टनर) ने कहा, “ईशा का इन्फ्लुएंस और हेल्दी लाइफ़स्टाइल के प्रति उनका पैशन ज़रूर हमारी कम्युनिटी को इंस्पायर करेगा। इस एसोसिएशन से हम और बड़े ऑडियंस तक पहुंच पाएंगे और हेल्दी ईटिंग को सबके लिए कूल और आसान बना पाएंगे।”

    कैलाश बियानी (पार्टनर) ने कहा,“हमारा ब्रांड ज़िंदगी को सेलिब्रेट करता है ऐसे खाने से, जो बॉडी और सोल दोनों को पोषण दे। ईशा देओल का मल्टीफेसटेड करियर बताता है कि पैशन और कमिटमेंट से क्या नहीं हो सकता। हमें यकीन है कि ये पार्टनरशिप सुपरहिट साबित होगी।”


    Previous Post Next Post