टीम द राजा साहब का धमाका निधि अग्रवाल के जन्मदिन पर नया पोस्टर रिलीज़! - Manoranjan Metro

    प्रभास की मच–अवेटेड हॉरर–फैंटेसी फिल्म द राजा साहब'  का क्रेज़ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले महीने जहाँ फैन्स को संजय दत्त और मालविका मोहनन की धांसू झलक दिखाई गई थी, वहीं आज टीम ने निधि अग्रवाल के बर्थडे पर उनका नया पोस्टर रिलीज़ कर धमाका कर दिया।

    पोस्टर में निधि बेहद नाज़ुक और ख़ूबसूरत दिख रही हैं। सफ़ेद लेस के घूँघट में लिपटी, हाथ जोड़कर दीयों की रोशनी में मुस्कुराती हुईं – उनका ये लुक एक साथ शांति, पवित्रता और रहस्यमयी आभा बिखेरता है। प्यारा सा स्माइल और कैंडल्स की रोशनी, पोस्टर को दिव्य और जादुई दोनों बना देती है। इस मासूमियत के पीछे हॉरर फैंटेसी की रहस्यमयी कहानी की झलक भी साफ नज़र आती है।

    Also Read : खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में लोकगीत 'राजा रंगदार 2' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज - Manoranjan Metro

    मारुति द्वारा निर्देशित और पीपल मीडिया फैक्ट्री  के बैनर तले बनी ये फिल्म पहले से ही चर्चा में है। थमन एस का धमाकेदार म्यूज़िक और प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और बोमन ईरानी जैसे स्टारकास्ट के साथ, द राजा साहब'  पाँच भाषाओं (तेलुगू, हिन्दी, तमिल, मलयालम, कन्नड़) में रिलीज़ होने वाली है।


    Previous Post Next Post