राजन शाही के नाम पर फर्जी कास्टिंग करने वाला गिरोह पकड़ा गया, नए कलाकारों को दी चेतावनी - Manoranjan Metro

    Gang doing fake casting in the name of Rajan Shahi caught, warning issued to new artists - Manoranjan Metro

    दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा किया है। पुलिस ने तरुण शेखर शर्मा और आशा सिंह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो एक नकली कास्टिंग कंपनी चला रहे थे। ये लोग मशहूर निर्माता राजन शाही (जिन्होंने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सुपरहिट शो दिए हैं) के नाम का इस्तेमाल कर नए कलाकारों को फँसा रहे थे।

    गिरोह ने राजन शाही और उनकी बेटी इशिका शाही की तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट और फेसबुक प्रोफाइल बनाए और भोले-भाले कलाकारों को अपने जाल में फँसाया।

    राजन शाही ने कई बार ऐसे फर्जीवाड़ों के खिलाफ चेतावनी दी है। इस घटना के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर नए कलाकारों से सावधान रहने और खासकर पैसों के मामले में सतर्क रहने की अपील की।

    Also Read : इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2025 समारोह सम्पन्न - Manoranjan Metro

    वीडियो में उन्होंने कहा, “हमारी कंपनी के नाम पर बहुत धोखाधड़ी हो रही है। मैंने हमेशा बताया है कि डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस, शाही प्रोडक्शंस और iShahi प्रोडक्शंस कभी भी कास्टिंग के लिए पैसे नहीं लेते। हाल ही में कुछ लोगों ने स्टार प्लस का नाम लेकर कहा कि वे अनुपमा के लिए कास्टिंग कर रहे हैं, जो बिल्कुल झूठ है। हमारी अपनी कास्टिंग टीम है और हम किसी से पैसे लेकर कास्टिंग नहीं करवाते।”

    राजन शाही ने आगे बताया कि हाल ही में एक व्यक्ति ने उनका और उनकी बेटी इशिका का फोटो लगाकर नकली फेसबुक अकाउंट बनाया और अपना नाम पियूष शर्मा बताया। वह लगातार लोगों को ठग रहा था। अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

    इस गिरोह ने एक युवा अभिनेत्री को लगभग 24 लाख रुपये का चूना लगाया। इस पर राजन शाही ने कहा कि अगर कोई भी उनके नाम से पैसे मांगता है तो तुरंत DKP ऑफिस या गूगल पर शिकायत करें।

    उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “कलाकार मेहनत से पैसे कमाते हैं और जब उन्हें इस तरह ठगा जाता है तो बहुत दुख होता है। अगर कभी आपके साथ ऐसा हो, तो तुरंत पुलिस या CINTAA में शिकायत करें।”

    उन्होंने साफ कहा कि उनके शो की कास्टिंग सिर्फ टैलेंट और मेरिट के आधार पर होती है।

    Previous Post Next Post