शनाया कपूर और अनीत पड्ढा का Day 1 से लेकर अब तक का धमाकेदार सफर - Manoranjan Metro

    इस साल बड़े परदे पर रोमांस ने ज़बरदस्त वापसी की है – सय्यारा और आंखों की गुस्ताखियां जैसी फिल्मों ने न सिर्फ़ दिल जीते, बल्कि नए चेहरों को भी स्टार बना दिया। उन्हीं में से दो चमकते नाम हैं *शनाया कपूर* और *अनीत पड्ढा*, जिनकी पहली ही फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली।

    इन दोनों टैलेंट्स के सफर का एक खास हिस्सा रहे हैं इंडिपेंडेंट एक्टिंग कोच *रचित सिंह*, जिन्होंने हाल ही में एक दिल को छू लेने वाला इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया – जिसमें शनाया और अनीत के पहले एक्टिंग वर्कशॉप से लेकर उनके फिल्मी डेब्यू तक की खूबसूरत झलकियां दिखाई गई हैं।

    Also Read : टीम द राजा साहब ने मनाया मालविका मोहनन का जन्मदिन, रिलीज़ किया परी जैसी पहली झलक! - Manoranjan Metro

    शनाया की आंखों की गुस्ताखियां हो या अनीत की सय्यारा, दोनों ने अपने-अपने रोल्स से तहलका मचा दिया। वीडियो में नज़र आते हैं उनके पुराने रिहर्सल फुटेज, ट्रेनिंग क्लास के पल, और उनके फिल्मों के कुछ शानदार शॉट्स। मज़ेदार बात ये है कि शनाया ने अपने किरदार "सबा" के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर एक्टिंग सीखी – और ये सब रचित की वर्कशॉप का हिस्सा था!

    वीडियो शेयर करते हुए रचित ने लिखा:

    *“ये सफर बेहद खूबसूरत रहा है और मुझे गर्व है कि मैं इसका एक छोटा सा हिस्सा रहा @shanayakapoor02 @aneetpadda\_ – आगे भी ऐसे ही चमकते रहो! 🙌🏻”*

    https://www.instagram.com/reel/DM4hrGHN0uW/?igsh=bHJvcnBsNnFzeTRx

    शनाया और अनीत आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और लगातार की गई प्रैक्टिस की बड़ी भूमिका है – और ये वीडियो उसी जर्नी का प्यारा सा थ्रोबैक है।


    Previous Post Next Post