बॉलीवुड आइकॉन सुनील शेट्टी ने एक्टर करनवीर शर्मा को उनके आने वाले प्रोजेक्ट “ट्रायल” सीज़न 2 के लिए ढेरों शुभकामनाएँ दी हैं। इस मैसेज ने फैंस और इंडस्ट्री दोनों के बीच एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी ने लिखा, “Congratulations Karanvir, ये चैप्टर और भी बड़ा और ब्राइटर हो! पूरी टीम को मेरी तरफ़ से ऑल द बेस्ट।” टीवी और फिल्मों में दमदार परफ़ॉर्मेंस देने वाले करनवीर शर्मा अब ट्रायल के सीज़न 2 में वापसी करने जा रहे हैं। पहले सीज़न में अपनी इंटेंस स्टोरीटेलिंग और शानदार एक्टिंग से इस लीगल ड्रामा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
Also Read : Hygienic Research Institute Appoints Saloni Sharma as Head of Human Resources - Manoranjan Metro
नया सीज़न और भी ज्यादा ट्विस्ट, कोर्टरूम ड्रामा और पावरफुल परफ़ॉर्मेंस लेकर आने वाला है। करनवीर का किरदार इस बार भी शो का सेंट्रल पॉइंट रहने वाला है। सुनील शेट्टी का पब्लिक सपोर्ट इस प्रोजेक्ट को लेकर बज़ को और ज़्यादा हाई कर रहा है।