अभिनेत्री सबा आज़ाद ने अपनी फ़िल्म “बन्दर” (अंतरराष्ट्रीय नाम Monkey in a Cage) की वर्ल्ड प्रीमियर पर पूरी टीम के साथ रखा जलवा – टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (TIFF) में! - Manoranjan Metro

    Actress Saba Azad shined with the whole team at the world premiere of her film “Bandar” (international name Monkey in a Cage) – at the Toronto International Film Festival (TIFF)! - Manoranjan Metro


    6 सितम्बर को हुआ ये वर्ल्ड प्रीमियर सबा और पूरी टीम के लिए रहा गर्व का पल।

    अपनी अनोखी और अलग हटकर परियोजनाओं के चुनाव के लिए मशहूर सबा ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित महोत्सवों में से एक पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अपने कलात्मक सफ़र में नया मील का पत्थर छुआ। रॉकेट बॉयज़ और सॉन्ग्स ऑफ़ पैराडाइज़ जैसे प्रोजेक्ट्स से पहचान बनाने वाली सबा को TIFF ने दिया इंटरनेशनल स्पॉटलाइट और पहुंचा दिया ग्लोबल मंच पर।

    Also Read : Entertainment News: अभिनेत्री सबा आज़ाद ने अपनी फ़िल्म “बन्दर” की वर्ल्ड प्रीमियर पर पूरी टीम के साथ रखा जलवा– टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (TIFF) में!

    सबा आज़ाद बोलीं, “TIFF पर ‘बन्दर’ के साथ होना मेरे लिए बेहद खास है। एक कलाकार के तौर पर आप हमेशा ऐसी कहानियों का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं जो सरहदों से परे जाकर गूंजे। यह फ़िल्म बिल्कुल वैसी ही है – लोगों, उनके चुनावों और उन पिंजरों की परतें खोलती है जो हम खुद अपने लिए बना लेते हैं। मेरे लिए यह सिर्फ़ रेड कार्पेट पर चलना नहीं, बल्कि ईमानदारी और सच्चाई से बनी कहानी दुनिया के सामने रखना है। इतने बड़े मंच पर इसे जगह मिलना बेहद प्रेरणादायक है।”

    निर्माता निखिल द्विवेदी और निर्देशक अनुराग कश्यप की यह फ़िल्म “बन्दर”*मज़बूत दृष्टि और गहरी परतों वाली कहानी है। इसमें सबा के साथ बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और सपना पब्बी भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। TIFF पर वर्ल्ड प्रीमियर ने फ़िल्म को दिया अंतरराष्ट्रीय मंच और खोल दिए दर्शकों के लिए नए दरवाज़े।


    Previous Post Next Post