जितेंद्र कुमार
मुंबई। हनु-मान की बम्पर सफलता के बाद तेजा सज्जा एक बार फिर से सुपरहीरो फिल्म लेकर आ रहे हैं। मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। हिंदी के लिए करण जौहर ने हाथ मिलाया है। तेजा सज्जा ने कहा कि मिराय में सुपरहीरो का भी रूप देखने को मिलेगा। जब उनसे ये पूछा कि क्या हनु-मान की सफलता के बाद आपने अपनी फीस बड़ी ली है तो उनका कहना था कि ऐसा नहीं है। मेरी फीस पहले जैसी है। तेजा ने अपने आदर्श के रूप में चिरंजीवी गारू का नाम लिया।
Also Read : “यीशु की सीख भारत के दया और करुणा के मूल्यों से मेल खाती है” - गिडियन फिर्ल, इंडिया प्रीमियर पर बोले - Manoranjan Metro
तेजा का कहना है कि 6 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के लोग देख सकते हैं। मिराय फिल्म खास है। जगपति बापू भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। तेजा सज्जा ने 1998 में बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरूआत की थी लेकिन आज वो तेलुगु सिनेमा के बड़े स्टार हैं। हनु-मान की बम्पर सफ़लता ने उनको बड़े सितारों की पंक्ति में ला दिया है। मिराय एक पैन इंडिया फिल्म है, जो 12 सितंबर को रिलीज होगी। मिराय एक्शन एडवेंचर और सुपरहीरो वाली फिल्म है जो हर उमर के लोगों को पसंद आएगी। ऐसा तेजा का मानना है।