सिनेमा नहीं, सीधा पॉवर है ये!– रुक़्मिणी का ‘कांतारा’ वाला किस्सा

    सिनेमा नहीं, सीधा पॉवर है ये!– रुक़्मिणी का ‘कांतारा’ वाला किस्सा

    मुंबई के कांतारा चैप्टर 1 प्रमोशन इवेंट में अदाकारा रुक़्मिणी वसंत ने सबका ध्यान खींच लिया। फिल्म तो वैसे ही “इंडियन सिनेमा का अगला बड़ा बम” कहलाने लगी है, ऊपर से रुक़्मिणी ने अपनी जर्नी शेयर करके महफिल ही लूट ली।

    मीडिया से हँसते–मुस्कुराते रुक़्मिणी बोलीं, “सबसे पहले तो थैंक्स भैया कि आप सब यहाँ कांतारा सेलिब्रेट करने आए। मज़ा आ गया, दिल खुश हो गया। लेकिन सच बोलूं तो कांतारा हमारी पूरी टीम के लिए इमोशनल वाली फिल्म है।

    मुझे गर्व है कि मेरी पहली चाल इतनी स्पेशल फिल्म के साथ है। जैसे सर ने हमारे मेकिंग वीडियो में बोला था – ये सिर्फ सिनेमा नहीं, ये तो हमारी शुद्ध श‌क्ति है। और मुझे इस शक्ति का छोटा-सा हिस्सा बनाने के लिए मैं सर को दिल से थैंक्यू बोलती हूँ। और बस यही कहूँगी – ये शक्ति हम सब फील कर रहे हैं।”

    फिल्म में रुक़्मिणी “कनकावती” का रोल कर रही हैं – ताक़त और नज़ाकत का तड़का एकदम परफेक्ट अंदाज़ में। लोग उनकी अदाकारी पर फिदा हो गए हैं – कभी नाज़ुक तो कभी धाकड़, दोनों रूप झकास लगे।

    फैंस और क्रिटिक्स दोनों ने ही उनकी स्क्रीन प्रज़ेन्स पर जमकर तालियाँ बजाईं। सोशल मीडिया पर तो बस रुक़्मिणी–रुक़्मिणी की गूंज है। लोग कह रहे हैं – “ये लड़की बनेगी इंडिया की अगली सुपरस्टार।”

    कुल मिलाकर, कांतारा चैप्टर 1 के साथ रुक़्मिणी वसंत ने कर ली है एक दमदार एंट्री – और ये पैन–इंडिया सफ़र अभी बस शुरू हुआ है!


    Previous Post Next Post