सुम्बुल तौकीर: पहले मुझे अपने रंग के कारण कई दिक्कतें झेलनी पड़ीं - Manoranjan Metro

    Sumbul Tauqeer Earlier I had to face many problems because of my colour - Manoranjan Metro

    हाल ही में वायरल हुए एक पॉडकास्ट में, जब अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर अपने नए शो इत्ती सी खुशी का प्रमोशन कर रही थीं, उन्होंने अपने रंग को लेकर हुए भेदभाव के बारे में खुलकर बात की। सुम्बुल ने कहा कि एक समय था जब काम सिर्फ रंग देखकर दिया या छीना जाता था।

    वह बताती हैं, “पहले मुझे अपने स्किन कलर की वजह से बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। अब यह चीज़ें काफी हद तक बदल गई हैं और मैं इसके लिए आभारी हूं। लेकिन फिर भी कुछ जगह आज भी लोगों को उनके रंग के हिसाब से जज किया जाता है और काम नहीं दिया जाता। हालांकि ऐसा हर जगह नहीं होता।”

    इत्ती सी खुशी में सुम्बुल अन्विता दिवेकर का किरदार निभा रही हैं। अन्विता एक मजबूत, संवेदनशील और जिम्मेदार लड़की है, जो मां के जल्दी चले जाने और पिता के शराबी होने के बाद अपने छोटे भाई-बहनों की देखभाल करती है।

    Also Read : ग्लैमर के पीछे हर एक्टर का संघर्ष भी होता है: शिवांगी वर्मा - Manoranjan Metro

    सुम्बुल कहती हैं, “जब मैंने शो पहली बार सुना तो थोड़ा रिलेट कर पाई। उस समय मैं अपनी बहन के साथ रहती थी, मैं 15-16 साल की थी और इमली कर रही थी। उसकी पढ़ाई और खाने-पीने की जिम्मेदारी मैं उठाती थी। काम और घर दोनों संभालना पड़ता था। इसलिए मुझे अन्विता के किरदार से थोड़ा कनेक्शन लगा।”

    वह आगे बताती हैं कि कम उम्र में काम शुरू करने के बावजूद उन्होंने अपनी ज़िंदगी भी जी। “मैंने बहुत एंजॉय किया है। मैं 16-17 घंटे काम करती थी, लेकिन पैकअप के बाद भी दोस्तों और बहन के साथ घूमने निकल जाती थी। हां, कॉलेज लाइफ थोड़ी मिस की, लेकिन उतनी भी नहीं,” सुम्बुल मुस्कुराते हुए कहती हैं।

    शो के बारे में वह कहती हैं कि यह असलियत दिखाता है कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। “हर किसी में कमियां होती हैं, लेकिन टीवी पर अक्सर किरदारों को आदर्श रूप में दिखाया जाता है। इस शो में हर किरदार अलग है और अपनी-अपनी कमजोरियों के साथ जी रहा है। ये सब मिसफिट्स हैं, लेकिन साथ मिलकर ज़िंदगी जी रहे हैं।”



    Previous Post Next Post