हरमन बावेजा – एक्टर, प्रोड्यूसर और Baweja Studios के हेड – हमेशा से मानते आए हैं कि टेक्नोलॉजी कहानी सुनाने का सबसे दमदार हथियार है।
कंटेंट-ड्रिवन और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाने वाले हरमन उन पहले फिल्ममेकर्स में से थे जिन्होंने इंडियन सिनेमा में ऐनिमेशन को एक्सप्लोर किया था। उनकी फिल्म Chaar Sahibzaade ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था और देश की सबसे सफल ऐनिमेटेड फिल्मों में शामिल हो गई थी।
अब महाअवतार नरसिंह की गूँज ने फिर से सिनेमा की दुनिया में ऐनिमेशन को सेंटर स्टेज पर ला दिया है। भारत की सबसे बड़ी ऐनिमेटेड पौराणिक फिल्म बन चुकी महाअवतार नरसिंह ने दुनियाभर में ₹450 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है और इसके विजुअल्स व कहानी दोनों की जमकर तारीफ़ हो रही है।
हरमन ने फिल्म की सफलता पर कहा, “मैं सच में बहुत खुश हूँ कि महाअवतार नरसिंह ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। हमने Chaar Sahibzaade तब बनाई थी जब ऐनिमेशन को ‘मेनस्ट्रीम’ नहीं माना जाता था। आज दर्शकों का ऐसा रिस्पॉन्स बताता है कि अब इंडिया इनोवेशन को गले लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये सिनेमा के लिए एक बड़ा मोमेंट है।”
हरमन पहले भी विराट कोहली के साथ Super Super V जैसी हिट ऐनिमेटेड सीरीज़ बना चुके हैं, और नए-नए फॉर्मैट्स व मीडियम्स को प्रमोट करते रहते हैं।
उनके लिए ऐनिमेशन सिर्फ़ विजुअल धमाका नहीं, बल्कि कहानी कहने का अगला चैप्टर है।
“ऐनिमेशन अब ‘भविष्य’ नहीं, बल्कि वर्तमान है,” हरमन मुस्कुराते हुए कहते हैं।
“ये हमें आज़ादी देता है — अपनी कहानियों, अपने देवताओं और अपने हीरोज़ को नए नज़रिए से देखने की। अगर दिल और मक़सद सही हो, तो इस मीडियम में अनंत संभावनाएँ हैं।”
Baweja Studios अब भी दमदार प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है जैसे Haq (यामी गौतम, इमरान हाशमी), Bhagwat Chapter 1 (जीतेन्द्र कुमार, अरशद वारसी) और Dil Ka Darwaza Khol Darling (सिद्धांत चतुर्वेदी, वामीका गब्बी)।
हरमन बावेजा का फ़ोकस साफ़ है कहानी हो दिल वाली, अंदाज़ हो नया, और इमेजिनेशन हो बेमिसाल!
