पूजा राव का नया धमाका- हॉरर और रोमांच के साथ जल्द आ रही है द अनवांटेड गिफ्ट - Manoranjan Metro

    पूजा राव का नया धमाका- हॉरर और रोमांच के साथ जल्द आ रही है द अनवांटेड गिफ्ट - Manoranjan Metro

    झारखंड के बंसीधर नगर से निकलकर मायानगरी मुंबई तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री पूजा राव अब दर्शकों के लिए रोमांच और हॉरर का डबल डोज लेकर आ रही हैं। उनकी आगामी फीचर फिल्म “द अनवांटेड गिफ्ट” हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनी है। खास बात यह है कि इस फिल्म में पूजा न सिर्फ मुख्य अभिनेत्री हैं बल्कि बतौर निर्माता भी अपनी नई पारी की शुरुआत कर रही हैं। यह फिल्म नए वर्ष पर रिलीज होगी।

    इसके साथ ही पूजा की हिंदी फिल्म “जिला ग्रीडी” की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया है। यह फिल्म लव स्टोरी और ड्रामा से भरपूर है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

    पूजा राव अब तक 500 से अधिक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। वहीं, वेब सीरीज़ “मुँह दिखाई”, “बंद दरवाजा”, “विधवा” और “खींच मेरी फोटो” में उनके अभिनय को दर्शकों ने सराहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री से पूजा ने शुरुआत की थी और छठ गीतों से अपने करियर की पहली पहचान बनाई।

    पूजा राव का जीवन सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। एक साधारण परिवार में जन्मी पूजा ने आईटीआई की पढ़ाई की है। वह बचपन से ही टीवी पर अभिनेत्रियों को देखकर सपनों की दुनिया में खो जाती थीं और ठान लिया था कि एक दिन पर्दे पर जरूर नजर आएँगी। अपने बलबूते पर इन्होंने अपनी मंजिल तय की। उनके इस सपने में उनके दादा-दादी का आशीर्वाद और सहयोग रहा। पूजा अपने दादा-दादी को अपना आदर्श मानती हैं।

    Also Read : Festivals are about spirit, even on set we celebrate like family, says Sidharrth Sipani on Dussehra - Manoranjan Metro

    आज वही साधारण लड़की न सिर्फ अभिनय में बल्कि निर्माता के रूप में भी नई पहचान बना रही है। पूजा को मुंबई ग्लोबल की ओर से अवार्ड मिल चुका है और वह दुबई में मॉडलिंग और रैम्प वॉक भी कर चुकी हैं। वह भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के बड़े नामों – रवि किशन, करण ट्रेकर, चिंटू पांडे जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

    पूजा का कहना है –“कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा कुछ अलग करने का हौसला होना चाहिए। सपनों का सागर चाहे जितना बड़ा क्यों न हो, मेहनत और जुनून से उसे पार किया जा सकता है।”

    नए साल में पूजा राव की एक के बाद एक फिल्में और म्यूजिक वीडियो रिलीज होंगी। दर्शकों को उनके इस नए अंदाज और नए सफर का बेसब्री से इंतजार है।


    Previous Post Next Post