करण टैकर ने खाकी: द बिहार चैप्टर के 3 साल का जश्न मनाया - Manoranjan Metro

    अपनी अगली रिलीज़ भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री की तैयारियों के बीच, करण टैकर ने आज थोड़ी देर रुककर उस शो को याद किया जिसने अपनी ज़िंदगी में बड़ा मोड़ लाया — खाकी: द बिहार चैप्टर। शो के 3 साल पूरे होने पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल से लिखा: “तीन साल बाद भी ये सफर वैसे ही लगता है… जिसने मुझे ठहराया कलाकार एक नई आवाज़ दी। आप सबको प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया।” ❤🙏 खाकी: द बिहार चैप्टर में करण ने IPS अमित लोढ़ा का किरदार निभाया था — एक ऐसा ऑफिसर जो क्राइम से टक्कर लेने में कभी पीछे नहीं हटता। असली IPS अमित लोढ़ा से प्रेरित यह किरदार करण की मजबूत और ज़मीन से जुड़ी जिम्मेदारियों की वजह से लोगों के दिल में बस गया और OTT पर उनकी पकड़ और भी पक्की हो गई।

    Also Read : “Television Needs Authenticity Today”: Rahul Kumar Tewary on His New Show Jagadhatri - Manoranjan Metro

    पहले से ही फैन-फेवरेट रहे करण के लिए खाकी ने ये साफ़ कर दिया कि वो यहाँ लंबी दौड़ के लिए आए हैं — शो आज भी दर्शकों के बीच उतना ही पसंद किया जाता है. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नीरज पांडे के लिए अपना आभार जताते हुए करण ने लिखा: “नीरज सर ने हमेशा मुझमें ऐसे करतब देखे हैं, जिनके बारे में मैंने खुद भी नहीं सोचा था. खाकी के लिए उनका भरोसा… ये मेरे लिए हमेशा खास रहेगा.” इस माइलस्टोन को याद करते हुए अब करण एक नई रोमांचक कहानी की ओर बढ़ रहे हैं — भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री — जिसमें उनका एक बिल्कुल नया रूप देखने को मिलेगा, जिसका इंतज़ार विनीत बेसब्री से कर रहे हैं.

    Previous Post Next Post