मेघना गुलज़ार की डायरेक्टेड इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर 'दायरा' की शूटिंग खत्म हो चुकी है, जिसमें करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन दमदार अंदाज़ में नज़र आएंगे. जंगल्ली पिक्चर्स और पेन स्टूडियोज़ के साथ मिलकर बनी ये फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन के मैदान में एंट्री ले चुकी है और 2026 में सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है.
'दायरा' एक ऐसी कहानी है जो सिर्फ अपराध नहीं दिखाती, बल्कि बताती है कि एक शैतानी हरकत कैसे समाज में बराबर का भूचाल खड़ा कर देती है. ये फिल्म आसान जवाब नहीं देती, बल्कि दिमाग में ऐसे सवाल छोड़ जाती है जो कहानी खत्म होने के बाद भी सिर के अंदर घूमते रहते हैं.मेघना गुलज़ार अपनी सेंसिटिव स्टोरीटेलिंग और तेज़तर्रार नैरेटिव के साथ एक ऐसी दुनिया गढ़ती हैं जो दिमाग पर भी असर डालती है और दिल को भी छू जाती है. करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की जानदार, लेयर्ड परफॉर्मेंस के साथ-साथ एक मज़बूत एंसेंबल कास्ट इस फिल्म को और भारी-भरकम बनाती है.
'तलवार' और 'राज़ी' के बाद, 'दायरा' मेघना गुलज़ार और जंगल्ली पिक्चर्स का तीसरा कोलैबोरेशन है, जो फिर से ऐसी सिनेमा पेश करने आ रहा है जो चर्चा भी छेड़ेगा और तारीफ़ भी बटोर लेगा.
शूटिंग पैकअप हो चुकी है, अब टीम बेसब्री से इंतज़ार कर रही है कि 2026 में ये तेज़, सोच झकझोरने वाली कहानी सिनेमाघरों में दर्शकों से मुलाकात करे.
https://www.instagram.com/p/DStwfrkjJ_z/?igsh=MW40NTJvc2J3eXlicw==
Tags
Actor
Actress
Bollywood
Bollywood News
Entertainment
Latest News
Manoranjan Metro
Mumbai
News
recent
Trending News