भय – द गौरव तिवारी मिस्ट्री का टीज़र सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई है, क्योंकि करण टैकर बिल्कुल उसी अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं जैसे भारत के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी थे। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी समानता की बातें कर रहे हैं। स्पेशल ऑप्स से लेकर खाकी: द बिहार चैप्टर तक, रियल लाइफ किरदारों में घुस जाने के लिए पहचाने जाने वाले करण एक बार फिर एक जबरदस्त और डराने वाली भूमिका में लौटे हैं। मगर इस बार किरदार और भी रहस्यमयी है, दांव और भी बड़ा है और कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
गौरव तिवारी वही शख्स थे जिन्होंने भारत में ईएमएफ मीटर को पहचान दिलाई। भूतिया होटलों में, बदनाम हवेलियों में और सुनसान मंदिरों में बेखौफ घुसने वाले गौरव वहां से ऐसे जवाब लेकर लौटते थे जिन्हें जानने की हिम्मत कोई और नहीं करता था। लेकिन सिर्फ 29 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई और आज भी उसकी वजह एक गहरा और उलझा हुआ रहस्य बनी हुई है। कई थ्योरीज़ सामने आईं, लेकिन कोई भी पूरी सच्चाई नहीं बता पाई। अब अमेज़न एमएक्स प्लेयर की आने वाली सीरीज़ भय – द गौरव तिवारी मिस्ट्री में करण टैकर इस तेज, आकर्षक और रहस्यमयी शख्सियत को परदे पर ज़िंदा करते नज़र आएंगे। यह सीरीज़ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
नए टीज़र में करण का ट्रांसफॉर्मेशन चौंकाने वाला है। वह गौरव की चाल, उनकी बातें और पूरा अंदाज़ इस कदर हूबहू उतारते हैं कि असली फुटेज देखने वाले लोग भी हैरान रह गए हैं। टीज़र यह भी दिखाता है कि गौरव ने देश के कुछ सबसे डरावने मामलों को सुलझाया था, लेकिन उनकी अपनी मौत ही सबसे बड़ा और अनसुलझा रहस्य बनकर रह गई। दमदार माहौल, रहस्यमयी विज़ुअल्स और बेहद सच्ची लगने वाली परफॉर्मेंस के चलते यह सीरीज़ साल की सबसे चर्चित और रोमांचक सीरीज़ बनने की पूरी तैयारी में है।
शो को लेकर करण ने कहा, यह मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक रही है। एक ऐसे इंसान का किरदार निभाना, जो इंसानी समझ से परे एक दुनिया से जुड़ा हुआ महसूस करता था और जिसकी मौत रहस्य बनी रही, मुझे अंदर से झकझोर गया। उसकी ज़िंदगी को पर्दे पर उतारना भावनात्मक रूप से काफ़ी मुश्किल था। वह हमेशा चाहता था कि उसे याद रखा जाए और मैं शुक्रगुज़ार हूं कि उसकी कहानी का एक छोटा सा हिस्सा बन सका।
जब दर्शक अभी तक करण के इस ट्रांसफॉर्मेशन से उबर भी नहीं पाए हैं, वहीं अभिनेता के कई नए और बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणाएं भी जल्द होने की उम्मीद है, जो उनके फैंस के लिए एक और बड़ा सरप्राइज़ साबित हो सकती हैं।
Tags
Actor
Actress
Bollywood
Bollywood News
Entertainment
Latest News
Manoranjan Metro
Mumbai
News
recent
Trending News