पहले गाने सितारे से लोगों का दिल जीतकर बैठी वॉर ड्रामा इक्कीस अब लेकर आई है अपना दूसरा ज़बरदस्त ट्रैक बन के दिखा इक्कीस. ये गाना पूरा पंप-अप एनर्जी वाला ट्रिब्यूट है जोश, अनुशासन और अपने आप का सबसे दमदार वर्ज़न बनने की उस आग का. धमाकेदार ढोल, ऊँची उड़ान वाला कोरस और विजुअल्स जो बिजली जैसी चिंगारी छोड़ दें — गाने में अगस्त्य नंदा की तैयारी, प्रैक्टिस, हार, उठना और फिर पहले से ज़्यादा मजबूत बनकर लौटना दिखता है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में और दिग्गज निर्माता दिनेश विजन व मैडॉक फिल्म्स की छत्रछाया में बनी इक्कीस, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी दिखाती है — भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता, जिनकी 1971 के युद्ध की बहादुरी आज भी गर्व की मिसाल है. फिल्म में अगस्त्य के साथ सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और महान कलाकार धर्मेन्द्र जी की परफॉर्मेंस दिल छू लेने वाली है. 25 दिसंबर 2025 को फिल्म पूरे देश में थियेटर्स में अपनी शान दिखाने वाली है.
गाने को जसमीन सैंडलस ने जलती हुई एनर्जी के साथ गाया है, बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूज़िक बनाया है व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स ने. बन के दिखा इक्कीस में ब्रेकथ्रू बनने की आग, लगातार लड़ने का जूनून और उस अटूट हिम्मत का मेल है. क्लासिक ट्रेनिंग मोंटाज की फिल के साथ ये ट्रैक बॉलीवुड वाला दिल और एथलीट वाली जान दोनों मिलाकर एक ही बात कहता है – चैंपियंस पैदा नहीं होते, घढ़े जाते हैं.
अगस्त्य नंदा कहते हैं, इस ट्रेनिंग सीक्वेंस के लिए तैयारी ने मुझे दिमाग से लेकर शरीर तक हर तरह से चैलेंज किया. ये सिर्फ प्रैक्टिस नहीं रही, मेरे अंदर टिक गई एक चीज़ बन गई. Ban Ke Dikha Ikkis सुनते ही मुझे अरुण खेतरपाल की वो आग याद आती है — उनकी हिम्मत, उनका जज़्बा और इतनी कम उम्र में उन्होंने जो कर दिखाया.
व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स बताते हैं, हमारा मकसद था ऐसा साउंड बनाना जो एक ट्रेनिंग आर्क जैसा लगे — धीमा, दर्द से भरा, उठता हुआ और आखिर में अटूट. सिनेमैटिक, इमोशनल, रियल लेकिन धमाका करने वाला.
फिल्म की रिलीज़ नज़दीक आते ही बन के दिखा इक्कीस डर से हिम्मत तक, शक से अनुशासन तक और सपने देखने वाले से कर दिखाने वाले तक की पूरी जर्नी जीता है. विजुअल्स में इतनी आग है कि स्क्रीन जल उठे और म्यूज़िक इतना पावरफुल है कि आपका अंदरूनी इंजन स्टार्ट कर दे. वॉल्यूम बढ़ाइए, जूते कसिए, खुद के लिए खड़े हो जाइए और बोलिए — बन के दिखा इक्कीस।
https://www.youtube.com/watch?v=U1Kic6F586o
Tags
Actor
Actress
Bollywood
Bollywood News
Entertainment
Latest News
Manoranjan Metro
Mumbai
News
recent
Trending News