थलपति विजय अपने आने वाले फिल्म जन नेता के ऑडियो लॉन्च से पहले जब मलेशिया पहुंचे, तो वहां उनका स्वागत किसी रॉयल सेलिब्रेशन से कम नहीं रहा। खास बात ये कि उन्हें परंपरागत सिलाट परफॉर्मेंस के साथ रिसीव किया गया—मलेशिया का नेशनल मार्शल आर्ट—जिसने उनके स्टारडम और इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग को और ज्यादा स्पेशल बना दिया।
धुनों पर थिरकती पारंपरिक बीट्स, दमदार मूव्स और चारों तरफ "विजय-विजय" के नारे—ये वेलकम वीडियो इंटरनेट पर पहले ही वायरल हो चुके हैं और फिल्म के ऑडियो लॉन्च के लिए एक्साइटमेंट आसमान छू रही है।बिजनेस की बात करें तो फिल्म पहले ही बड़े तूफान के लिए तैयार दिख रही है। शुरुआती ट्रेंड्स और ओवरसीज़ एडवांस बुकिंग्स बता रही हैं कि ये विजय के करियर के सबसे स्ट्रॉन्ग ओपनिंग्स में से एक हो सकती है—खासकर इंटरनेशनल मार्केट्स में।
जन नेता पहले से ही "इवेंट फिल्म" फील दे रही है। ऑडियो लॉन्च बस आने ही वाला है और विजय का ये मलेशिया एंट्री मोमेंट ने क्रेज को और हाई कर दिया है—जो आने वाले समय का एक मेगा सिनेमैटिक धमाका होने वाला है।
फिल्म के डायरेक्टर हैं एच. विनोथ —जो अपनी स्ट्रॉन्ग स्टोरीटेलिंग और लेयर्ड नैरेटिव के लिए जाने जाते हैं। म्यूजिक दिया है अनिरुद्ध रविचंदर ने, और कास्ट में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिथा बैजू, प्रकाश राज, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियमणि और नरैन जैसे दमदार नाम शामिल हैं—जो फिल्म को और भी ग्रैंड बना देते हैं।
केवीएन प्रोडक्शन्स के बैनर तले, प्रोड्यूसर वेंकट के. नारायण द्वारा बनाई गई जना नायकन (जन नेता – हिंदी) 9 जनवरी 2026 को पीएम शो वाली स्टाइल में ग्रैंड वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार है—वो भी पॉंगल के त्योहार के साथ, मतलब डबल सेलिब्रेशन, डबल एंटरटेनमेंट!
Tags
Actor
Actress
Bollywood
Bollywood News
Entertainment
Latest News
Manoranjan Metro
Mumbai
News
recent
Trending News