Actress Shivangi Verma ने पहलगाम हमले की निंदा, शांति और एकता की अपील - Manoranjan Metro

Actress Shivangi Verma condemns Pahalgam attack, appeals for peace and unity - Manoranjan Metro

एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख जताया है। इस हमले में कई मासूम लोगों की जान गई, और पूरा देश सदमे और दुख में डूब गया। ये हमला एक सिविलियन काफिले पर किया गया था, जिसे पूरे देश ने एक कायराना हरकत बताया है।

शिवांगी ने मीडिया से बातचीत में इस घटना को "दिल दहला देने वाला" बताया और कहा कि ये हमें याद दिलाता है कि संवेदनशील इलाकों में शांति कितनी नाज़ुक होती है। उन्होंने शोक में डूबे परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर कीं और प्रभावित लोगों की हिम्मत को सलाम किया।

Actress Shivangi Verma condemns Pahalgam attack, appeals for peace and unity - Manoranjan Metro

हमारी सिस्टर दीदी, टीवी, बीवी और मैं, भूतू और छोटी सरदारनी जैसे टीवी शोज़ से मशहूर हुईं शिवांगी ने कहा कि कलाकारों की ज़िम्मेदारी सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें लोगों के लिए उम्मीद और हौसले की मिसाल भी बनना चाहिए।

Also Read : ओटीटी बन गया है पहली पसंद, थिएटर को लेकर बढ़ रही झिझक: सानंद वर्मा - Manoranjan Metro

उन्होंने कहा, “बहुत दुख होता है जब नफरत से भरे ऐसे हमले कश्मीर जैसे खूबसूरत जगह की शांति और आत्मा को चोट पहुंचाते हैं। हर उस परिवार के लिए मेरा दिल रो रहा है जिसने किसी अपने को खोया है। ये वो पल होते हैं जब हमें एक होकर खड़ा होना चाहिए, ना कि बंट जाना चाहिए। कश्मीर सिर्फ एक जगह नहीं है, वो करोड़ों भारतीयों की भावना है। पहलगाम पर हमला हमारी यादों, हमारी संस्कृति और हमारे भरोसे पर हमला है। वहां के कई परिवारों की रोज़ी-रोटी टूरिज्म पर टिकी होती है। ये हमले सिर्फ जान नहीं लेते, बल्कि किसी का घर चलाने का जरिया, किसी की पढ़ाई, और किसी का भविष्य भी छीन लेते हैं।”

भावुक होते हुए उन्होंने आगे कहा, “एक कलाकार होने के नाते, मैं मानती हूं कि हमें अपनी आवाज़ का इस्तेमाल पर्दे से बाहर भी करना चाहिए। चाहे वो एक पोस्ट के जरिए हो या किसी परफॉर्मेंस के ज़रिए, हम दुख को ताकत में बदलने में मदद कर सकते हैं।” अंत में उन्होंने कहा, “डर हमें तोड़े नहीं, बल्कि और मज़बूती से जोड़े। इस नुकसान को एकता की वजह बनाएं। सच्ची जीत तो सिर्फ शांति की होती है। जय हिंद।”


Previous Post Next Post