भोजपुरी सिनेमा में नया इतिहास रचने जा रही है बहू की बिदाई - Manoranjan Metro

Bahu Ki Bidai is going to create a new history in Bhojpuri cinema - Manoranjan Metro

3 और 4 मई को होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा में एक नई कहानी, एक नया एहसास लेकर आ रही है फिल्म "बहू की बिदाई"। अंशुमान सिंह कृत यह बहुप्रतीक्षित फिल्म  शनिवार 3 मई को शाम 6 बजे और रविवार 4 मई को सुबह 10 बजे भोजपुरी सिनेमा टी वी चैनल पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।

"बहू की बिदाई" भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म बताई जा रही है, जो अपनी कहानी और प्रस्तुतिकरण से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है और अब पूरी फिल्म के प्रसारण का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

फिल्म में प्रीति शुक्ला, श्रद्धा नवल, रितेश उपाध्याय, देव सिंह, अमित शुक्ला, अनीता रावत और समर्थ चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सभी कलाकारों ने अपनी शानदार अदाकारी से फिल्म को जीवंत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अंशुमान सिंह फिल्म क्रिएशन और मैड्ज मूवी के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह, अंशुमान सिंह और मधु शर्मा हैं, जबकि निर्देशन की कमान अनुभवी निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू ने संभाली है।


Also Read :  SRK Music पर रिलीज हुआ भोजपुरी भावनाओं से सजी गोदनवा ए सजनवा हो गाना, हो रहा वायरल - Manoranjan Metro

फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अंशुमान सिंह ने बताया कि "बहू की बिदाई" एक पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ेगी बल्कि सामाजिक कुरीतियों पर भी गहरी चोट करेगी। निर्माताओं का विश्वास है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा को एक नई पहचान और एक नई दिशा देने में सफल रहेगी।

निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू ने कहा कि, "हमने इस फिल्म में सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को एक सशक्त संदेश देने की कोशिश की है। परिवार, संस्कार और समाज के ताने-बाने में बहुओं की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, इसे बेहद संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया गया है। मुझे उम्मीद है कि हर वर्ग के दर्शक इस फिल्म से खुद को जुड़ा महसूस करेंगे।"

बहू की बिदाई" के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। 3 मई को शाम 6 बजे और 4 मई को सुबह 10 बजे इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा टी वी चैनल पर देखना न भूलें। यह फिल्म हर उस व्यक्ति के लिए है, जो परिवार, सम्मान और मूल्यों को दिल से मानता है।

Previous Post Next Post