एक्टर नील समर्थ, जो तेरा क्या होगा आलिया, कुंडली भाग्य, वारिस और सपनों की छलांग जैसे टीवी शोज़ में नजर आ चुके हैं, अब वेब सीरीज़ रोज़ गार्डन में दिखाई देंगे। नील का कहना है कि अब वो ओटीटी और फिल्मों की दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहते हैं।
वो कहते हैं, “मैं ज़रूर कोई और टीवी प्रोजेक्ट करता, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरी जर्नी का अगला कदम वेब सीरीज़ और फिल्मों की तरफ बढ़ना है। इन फॉर्मैट्स में मुझे खुद को क्रिएटिवली चैलेंज करने का मौका मिलता है, साथ ही शूटिंग की तारीखें भी फ्लेक्सिबल होती हैं, जिससे मैं खुद को भी वक्त दे सकता हूं। टीवी ने मेरी पहचान बनाई है, आज मैं जो भी हूं, उसमें इसका बड़ा योगदान है। इसने मेरे अंदर के आर्टिस्ट को बाहर निकाला। लेकिन जैसे हर कोई समय के साथ आगे बढ़ना चाहता है, वैसे ही मैं भी नए मौकों को अपनाना चाहता हूं। हां, अगर कोई दमदार टीवी रोल मिला, तो मैं ज़रूर करूंगा।”
Also Read : सुंजॉय वाधवा ने नए शो Meri Bhavya Life की कास्टिंग के बारे में बताया - Manoranjan Metro
टीवी पर बात करते हुए वे कहते हैं, “मैं ऐसे टीवी रोल करना चाहूंगा जिनमें मेल किरदार भी उतने ही अहम हों, क्योंकि ज़्यादातर शोज़ महिलाओं पर केंद्रित होते हैं। टीवी ने मुझे एक परफॉर्मर बनाया है और इसीलिए अब मैं ऐसे किरदार करना चाहता हूं जो मुझे सिर्फ खड़े होकर रिएक्शन देने तक सीमित न रखें, बल्कि मुझे एक्टिंग में गहराई और क्रिएटिव स्पेस दें। मैं ऐसे रोल्स चाहता हूं जिनमें वजन हो, जो कहानी में अहम हों।”
नील का मानना है कि ओटीटी अब रुकने वाला नहीं है। वे कहते हैं, “मुझे पूरा यकीन है कि ओटीटी का दौर लंबा चलेगा। ये कंटेंट का भविष्य है। टीवी में लोग एक तय समय पर शो देखते हैं, जबकि ओटीटी पर आप जब चाहे, जहां चाहे, कंटेंट देख सकते हैं। टीवी ने भले ही समय के साथ बदलाव देखा हो, लेकिन मुझे वेब शोज़ ज़्यादा रियल और रिलेटेबल लगते हैं। इसमें परफॉर्मेंस भी ज़्यादा नेचुरल होती है और कहानियां भी ज़िंदगी के करीब होती हैं। साथ ही, लोग जब चाहें बिंज-वॉच कर सकते हैं, ये भी आज के दर्शकों को बहुत पसंद है।”
अपने आगे के प्लान्स पर नील कहते हैं, “अब मैं सिर्फ काम के लिए काम नहीं करना चाहता। मैं हमेशा क्वालिटी को तवज्जो देता आया हूं। मैं ऐसे रोल्स की तलाश में हूं जो मुझे एक्टर के तौर पर चैलेंज करें। मेरे लिए पैसे से ज़्यादा ज़रूरी है एक अच्छा, दमदार किरदार। खासकर वेब शोज़ में मुझे वो गहराई और मजबूती दिखती है जिसकी मैं तलाश कर रहा हूं।”