अभिनेता तुषार पहुंचे एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न - Manoranjan Metro

    Actor Tusshar reached Asian Academy of Film and Television - Manoranjan Metro

    एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न (नोएडा) परिसर में पिछले दिनों आयोजित एक खास कार्यक्रम में बॉलीवुड फिल्म 'कपकपी' की स्टार कास्ट ने शिरकत की। इस मौके पर इस फिल्म के प्रमुख कलाकार तुषार कपूर, सिद्धि इदनानी और सोनिया राठी ने छात्रों के साथ बातचीत की और अपने फिल्मी अनुभव साझा किए। एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता तुषार कपूर और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' के अन्य कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग के मजेदार किस्से सुनाए और सवाल-जवाब के सत्र में भी भाग लिया। 

    Actor Tusshar reached Asian Academy of Film and Television - Manoranjan Metro

    उन्होंने फिल्म के गाने ‘तितली’ पर परफॉर्म करके सभी को चौंका दिया। इसके साथ ही फिल्म का टीज़र और पोस्टर भी पहली बार छात्रों के बीच पेश किया गया। इस मौके पर एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न (AAFT)  के छात्रों ने भी कार्यक्रम को और खास बनाने के लिए नृत्य और स्किट प्रस्तुत किए। एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न के सीईओ अक्षय मारवाह अपने संबोधन में कहा कि 'कपकपी’ की टीम के साथ हमारा कैंपस एक यादगार अनुभव से भर गया। 

    Actor Tusshar reached Asian Academy of Film and Television - Manoranjan Metro

    फिल्म के कलाकारों और छात्रों के बीच हुई सीधी बातचीत ने माहौल को बेहद प्रेरणादायक बना दिया, जहां उन्होंने हमारी 33 साल की रचनात्मक यात्रा को भी करीब से जाना। छात्रों का उत्साह और भागीदारी यह दिखाता है कि वे कैसे असली अनुभवों से प्रेरित होकर सीखने के लिए तैयार हैं। यही एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न की सोच है- 'पढ़ाई को अनुभवों से जोड़ना'।

    Also Read : दीपा नारायण झा का नया सॉंग माही वे हुआ रिलीज  - Manoranjan Metro

    विदित हो कि नोएडा फिल्मसिटी स्थित 'मारवाह स्टूडियो' द्वारा संपोषित एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न द्वारा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। यह संस्थान अपने विशाल 100 एकड़ की फिल्म सिटी, नोएडा में स्थित अपने प्रतिष्ठित ए ए एफटी नोएडा परिसर और और 27 एकड़ के रायपुर विश्वविद्यालय परिसर के साथ, तीन दशकों से रचनात्मक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। मोहित मारवाह और अक्षय मारवाह द्वारा सह-स्थापित ए ए एफटी विश्वविद्यालय और ए ए एफ टी ऑनलाइन के माध्यम से अपनी पहुँच का विस्तार करते हुए, अभिनव और उन्नत-स्तरीय पाठ्यक्रमों के साथ अपनी पहुँच को नवोदित प्रतिभाओं तक बढ़ाने की दृष्टिकोण के साथ यह संस्थान जनहित में रचनात्मक शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए मानक स्थापित करते हुए वैश्विक स्तर पर प्रतिभा का पोषण करने की दिशा में अपने स्थापना काल से ही गतिशील है।

    प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

    Actor Tusshar reached Asian Academy of Film and Television - Manoranjan Metro

    Actor Tusshar reached Asian Academy of Film and Television - Manoranjan Metro

    Actor Tusshar reached Asian Academy of Film and Television - Manoranjan Metro
    Previous Post Next Post