माही वे सॉंग की विशेषताएं
सॉंग "माही वे" को दीपा नारायण झा ने बहुत ही मधुर और सुरीली आवाज़ में गाया है। संगीत उमेश मिश्रा ने दिया है गीत मुकेश सावन ने लिखा है। साउंड आमिर शेख और एडिटर अमित गुप्त हैं।
माही वे वीडियो की विशेषताएं
इस गाने का निर्देशन आनंद डी गहतराज करेंगे और मॉडलिंग चिराग एस और दिशा करेंगे। वीडियो की शूटिंग और निर्देशन की टीम ने इस गाने को एक नया आयाम देने का प्रयास किया है।
Also Read : दिल को झकझोर देने वाले म्यूज़िक वीडियो हसरत में शुद्ध प्रेम को किया जीवंत - Manoranjan Metro
माही वे विशेष अतिथि
फिल्मकार कैलाश मासूम और प्रकाश जयसवाल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और दीपा नारायण,आनंद डी गहतराज सहित पूरी टीम को बधाई दी।
दीपा नारायण झा की प्रतिभा
दीपा नारायण झा एक प्रतिभाशाली गायिका और फिल्म निर्मात्री हैं। उनकी मधुर आवाज़ और गायन की प्रतिभा ने उन्हें एक विशेष पहचान दिलाई है।
.jpg)
.jpg)