दीपा नारायण झा का नया सॉंग माही वे हुआ रिलीज - Manoranjan Metro

    Deepa Narayan Jha's new song Mahi Ve released - Manoranjan Metro
    मुंबई। फिल्म निर्मात्री और गायिका दीपा नारायण झा का नया सॉंग "माही वे" आज अंधेरी में मीडिया के समक्ष रिलीज हुआ। इस अवसर पर पद्म भूषण उदित नारायण भी विशेष रूप से उपस्थित हुए और दीपा नारायण सहित पूरी टीम को शुभकामनाएँ दीं।

    माही वे सॉंग की विशेषताएं

    सॉंग "माही वे" को दीपा नारायण झा ने बहुत ही मधुर और सुरीली आवाज़ में गाया है। संगीत उमेश मिश्रा ने दिया है गीत मुकेश सावन ने लिखा है। साउंड आमिर शेख और एडिटर अमित गुप्त हैं।

    माही वे वीडियो की विशेषताएं

    Deepa Narayan Jha's new song Mahi Ve released - Manoranjan Metro

    इस गाने का निर्देशन आनंद डी गहतराज करेंगे और मॉडलिंग चिराग एस और दिशा करेंगे। वीडियो की शूटिंग और निर्देशन की टीम ने इस गाने को एक नया आयाम देने का प्रयास किया है।

    Also Read : दिल को झकझोर देने वाले म्यूज़िक वीडियो हसरत में शुद्ध प्रेम को किया जीवंत - Manoranjan Metro

    माही वे विशेष अतिथि

    फिल्मकार कैलाश मासूम और प्रकाश जयसवाल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और दीपा नारायण,आनंद डी गहतराज सहित पूरी टीम को बधाई दी।

    दीपा नारायण झा की प्रतिभा

    दीपा नारायण झा एक प्रतिभाशाली गायिका और फिल्म निर्मात्री हैं। उनकी मधुर आवाज़ और गायन की प्रतिभा ने उन्हें एक विशेष पहचान दिलाई है।

    Previous Post Next Post