फ़ैमिली स्टार जय यादव और रिंकू घोष ने पहली बार एक साथ किया फ़िल्म की शूटिंग - Manoranjan Metro

    फ़ैमिली स्टार जय यादव और रिंकू घोष ने पहली बार एक साथ किया फ़िल्म की शूटिंग - Manoranjan Metro

    Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के सबके पसंदीदा फ़ैमिली स्टार जय यादव और भोजपुरी जगत की मशहूर अदाकारा रिंकू घोष पहली बार एक साथ किसी फिल्म की शूटिंग किया है। वे फर्स्ट टाइम एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस का तड़का लगाते हुए नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म को लेकर जय यादव और रिंकू घोष काफी उत्साहित हैं। इस फ़िल्म में काफ़ी समय के बाद रिंकू घोष रोमांस करती नज़र आयेंगी, जोकि उनके फैंस के लिए सरप्राइज होगा।

    फ़ैमिली स्टार जय यादव और रिंकू घोष ने पहली बार एक साथ किया फ़िल्म की शूटिंग - Manoranjan Metro

     गौरतलब है कि कैप्टेन एंटरटेनमेंट और एस आर वि प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म का नाम अभी सस्पेंस रखा गया है। इस फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में बहुत ही बड़े पैमाने पर की गई है। इस फ़िल्म के निर्माता अमित गुप्ता और महेश उपाध्याय हैं। निर्देशक शत्रुघ्न गोस्वामी और लेखक शशि पांडे हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार जय यादव, रिंकू घोष, कुनाल सिंह राजपूत, बीना पांडेय,अभय झा, शुभ किशन इत्यादि हैं।

    Also Read : ब्यूटी आइकन वैशाली भाऊरज़ार को मिला लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड - Manoranjan Metro

    निर्माणाधीन इस फ़िल्म के लेखक शशि पांडे और निर्देशक शत्रुघ्न गोस्वामी ने बताया कि 'जय यादव और रिंकू घोष के बीच डिवाइन कनेक्शन है।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'ये फ़िल्म भोजपुरी जगत में एक ऐतिहासिक लव स्टोरी के नाम से जानी जाएगी।

    फ़ैमिली स्टार जय यादव और रिंकू घोष ने पहली बार एक साथ किया फ़िल्म की शूटिंग - Manoranjan Metro

    Previous Post Next Post