माटी के लाल सुपर स्टार में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा - Manoranjan Metro

    'माटी के लाल सुपर स्टार' में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा - Manoranjan Metro

    Bhojpuri News:  भोजपुरी टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'माटी के लाल सुपर स्टार' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, जोकि हर किसी की जुबान पर है और रियलिटी शो की शान बनीं हैं रेड कार्पेट एंकर पल्लवी गिरी, जिनकी आत्मविश्वास भरी प्रस्तुति और जबरदस्त स्टाइल ने हर किसी का दिल जीत लिया है। वैसे तो बतौर अभिनेत्री पल्लवी गिरी ने अनगिनत फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं। मगर बतौर एंकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया है। 

    Also Read : फ़ैमिली स्टार जय यादव और रिंकू घोष ने पहली बार एक साथ किया फ़िल्म की शूटिंग - Manoranjan Metro

    इस रियलिटी शो को लेकर एक्ट्रेस व एंकर पल्लवी गिरी ने बताया कि - 'माटी के लाल सुपर स्टार' रियलिटी शो में बताओ एंकर परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा और एक नया अनुभव भी मिला है। उन्होंने आगे कहा कि 'इस रियल रियलिटी शो के मंच पर भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी जी, सुपरस्टार रितेश पांडेय जी, अभिनेत्री रक्षा गुप्ता जी मौजूद थे। इस शो के निर्माता आनंद सिंह जी और संजय जी के मार्गदर्शन में यह शो न केवल टैलेंट का मंच बन रहा है, बल्कि भोजपुरी गौरव की पहचान भी बन चुका है। पसंद टीवी पर प्रसारित यह शो हर एपिसोड में एक नई ऊर्जा, नई उम्मीद और नए सुपरस्टार को जन्म दे रहा है। यह सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, यह माटी से जुड़े सपनों की उड़ान है।'

    'माटी के लाल सुपर स्टार' में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा - Manoranjan Metro

    'माटी के लाल सुपर स्टार' में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा - Manoranjan Metro

    'माटी के लाल सुपर स्टार' में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा - Manoranjan Metro

    'माटी के लाल सुपर स्टार' में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा - Manoranjan Metro

    'माटी के लाल सुपर स्टार' में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा - Manoranjan Metro

    'माटी के लाल सुपर स्टार' में पल्लवी गिरी की शानदार प्रस्तुति, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा - Manoranjan Metro
    Previous Post Next Post