क्या आपको पता है? रुख़सार रहमान को पहले 'सनम बेवफ़ा' में सलमान ख़ान के साथ लिया गया था! - Manoranjan Metro

    Did you know that Rukhsar Rehman was first cast opposite Salman Khan in 'Sanam Bewafa'? - Manoranjan Metro

    बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि रुख़सार रहमान की पहली फिल्म वो नहीं थी जिसमें आदित्य पंचोली थे। असल में, उनकी डेब्यू फिल्म सनम बेवफ़ा थी, जिसमें उन्हें सलमान ख़ान के साथ लिया गया था। ये फिल्म बाद में एक बड़ी हिट साबित हुई, लेकिन रुख़सार, जिन्होंने शुरुआत में शूटिंग भी की थी, फिल्म के फाइनल वर्जन में नज़र नहीं आईं।

    एक इंटरव्यू में रुख़सार ने बताया, “फिल्म में जिस किरदार का नाम था, वो भी रुख़सार ही था, लेकिन अजीब बात है कि मैं खुद उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी। मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन मेरे पापा को कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें पसंद नहीं आईं। उन्हें लगा कि कोई भी कलाकार ऐसे कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहिए। इसलिए हमने फिल्म छोड़ने का फैसला किया।”

    Also Read : हरलीन कौर रेखी ने बताई भारतीय पौराणिक किरदार निभाने की भावना - Manoranjan Metro

    वो मानती हैं कि एक बात का अफसोस अब भी रह गया है — “सनम बेवफ़ा के गाने बहुत ही प्यारे थे। बस इतना ही है जो मुझे मिस होता है। बाक़ी की बातें अब बीत गई हैं, उन्हें दोहराने का कोई फ़ायदा नहीं।”

    लेकिन क़िस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। कई सालों बाद रुख़सार और सलमान ख़ान की मुलाकात फिर हुई — फिल्म गॉड तुस्सी ग्रेट हो के सेट पर। वह मुस्कुराते हुए याद करती हैं, “मैं उस वक्त एक सीधी-सादी बहन वाले लुक में थी। सलमान ने मुझे देखा और कहा, ‘तुम्हारे साथ क्या हो गया?’ (हँसते हुए) वो बस मज़ाक कर रहे थे, और मैं कुछ समझाने ही वाली थी।” भले ही सनम बेवफ़ा उनकी पहली फिल्म न बन सकी, लेकिन वक़्त ने उन्हें फिर से सलमान के पास ला खड़ा किया। और ये याद आज भी उनके चेहरे पर मुस्कान ले आती है।

    Previous Post Next Post