एक बड़ी खबर हर किसी के सामने तेजी से आ रही है, जिसकी हेडलाइन है कि माही श्रीवास्तव ने दिया प्यार में धोखा! प्रियांशु पांडेय को मिली बेवफाई और दिल के टुकड़े हुए हजार! माही श्रीवास्तव से प्यार में धोखा खाये प्रियांशु पांडेय का हुआ बुरा हाल! जी हाँ! ये सारी कथानक देखने को मिल रहा है वीडियो सांग 'बर्बाद हो जइबू' में। यह सैड सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने का फिल्मांकन पहाड़ी वादी, कल कल की सुरीली आवाज और निर्मल जल के बहते हुए मनोरम झरना पर किया गया है, जोकि देखने में बहुत ही मनोहारी दिख रहा है। इस गाने का सिचुएशन और पिक्चराइजेशन देखते ही बन रहा है। नदी के लहरों पर चलती नाव पर सवार माही श्रीवास्तव बहुत ही कमसिन और हसीन दिख रही हैं। उनकी कातिल अदा पर लोग फिदा हो रहे हैं। वहीं सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय दर्द भरी आवाज में यह सैड सांग गाकर सबका दिल जीत लिया है। इस गाने में प्रियांशु पांडेय ने शानदार परफॉर्मेंस भी किया है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर सिंगर प्रियांशु पांडेय एक दूसरे से प्रेम करते थे, मगर अब माही की बेवफाई से प्रियांशु गम में डूबे नजर आ रहे हैं। आगे दिखाया गया है कि प्रियांशु अपने मुँह पर गमछा बाँधे नाव पर नाविक की जगह साधारण कपड़े पहने बैठे हैं। उसी नाव पर माही अपने नये प्रेमी के साथ आकर बैठती है और प्रेमालाप करने लगती है। यह देखकर प्रियांशु दर्द भरी आवाज में गमजदा दिल का दर्द बयां करते हुए कहते हैं कि... 'तोहरा होठ पे हँसी बा हमरा आँख में पानी, केतना चोट बा दिल में कि हमही जानत बानी, जिनगी से हमरा तू आजाद हो जइबू, बर्बाद कइले बाड़ू बर्बाद हो जइबू...'
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'सैड गाने का एक अलग ही रस है। ये गाना प्यार में धोखा खाये दिलजले प्रेमियों का दिल छूने वाला है। यह सैड सांग अब तक रिलीज हुए गानों से काफी शानदार बनाया गया है। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।'
वहीं उभरते सिंगर प्रियांशु पांडेय ने कहा कि 'यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने मुझे बहुत बड़ा ब्रेक दिया है। ये मेरा तीसरा गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं।'
Also Read : अरविंद अकेला कल्लू, ऋचा दीक्षित और प्रियंका सिंह की तिकड़ी में आया गाना 'होठवा से रोज राजा' रिलीज - Manoranjan Metro
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सैड सांग 'बर्बाद हो जइबू' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव वेस्टर्न ड्रेस पहने अट्रैक्टिव लुक में शानदार अदायगी किया है। इस गाने के गीतकार अर्जुन शर्मा हैं, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है