सानंद वर्मा जल्द करेंगे सिंगिंग डेब्यू - Manoranjan Metro

    Sanand Verma will soon make his singing debut - Manoranjan Metro

    Bollywood News: जहाँ एक ओर सानंद वर्मा एक बेहतरीन अभिनेता हैं, वहीं गायकी भी उनके जीवन का एक अहम हिस्सा रही है। रेड, मर्दानी और छिछोरे जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके सानंद अब फिल्म गोलंबर में कई गानों के साथ अपने सिंगिंग डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं।

    सानंद कहते हैं, “मैंने पहली बार गाने का आनंद तब लिया था जब मैं बच्चा था, यहां तक कि जब मैं किसी की गोद में होता था, तब भी गाता था। मेरी नानी के पापा कहते थे कि मैं बहुत बड़ा कलाकार हूं, उन्होंने मुझे नाम दिया था – 'कलाकार भैया'। बचपन से ही मैं गुनगुनाता रहता था। मेरे लिए गाना बहुत नैचुरल है। मैं हमेशा कहता हूं कि एक अभिनेता और एक गायक मेरे अंदर जन्मे हैं, और आज भी मेरे अंदर ज़िंदा हैं। मुझे बचपन से ही ऐसा महसूस होता रहा है। जब से मैंने खुद को समझा है, मैं गा रहा हूं और अभिनय कर रहा हूं। यही दो चीज़ें हैं जो मैं हमेशा करता आया हूं।”

    हालाँकि जिंदगी ने उन्हें कई रास्तों पर चलाया, लेकिन उन्होंने कभी गायकी को छोड़ा नहीं। “इसके अलावा मैंने अपने जीवन यापन के लिए क्रिएटिव फील्ड में बहुत काम किया। कॉर्पोरेट सेक्टर में काफी साल काम किया, डायरेक्शन में भी गया, और उसमें पहचान भी मिली। बड़े-बड़े प्रमोज़ बनाए, राइटिंग की, बहुत कुछ किया। लेकिन गायकी को कभी नहीं छोड़ा। गाना मेरे अंदर हमेशा बना रहा है। मेरी पूरी जर्नी में गायकी मेरे साथ-साथ चलती रही है।”

    Also Read : थ्रिलर फिल्म आत्मा.कॉम का संगीतमय मुहूर्त संपन्न - Manoranjan Metro

    जब उनसे उनके म्यूजिकल इंस्पिरेशन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा: “मेरे संगीत के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत किशोर कुमार जी हैं – वो नंबर वन हैं। फिर मोहम्मद रफ़ी जी, मुकेश जी, लता मंगेशकर जी, ग़ुलाम अली जी, जगजीत सिंह जी, आशा भोसले जी, हेमंत कुमार जी, और कुंदन लाल सहगल जी। इन सभी को मैं हमेशा सुनता रहा हूं।”

    वो आगे कहते हैं, “नंबर वन इंस्पिरेशन किशोर कुमार जी हैं। फिर मोहम्मद रफ़ी जी, उसके बाद मुकेश जी, लता जी, आशा जी, फिर हेमंत कुमार जी, आर.डी. बर्मन, एस.डी. बर्मन, जगजीत सिंह जी, ग़ुलाम अली जी, कुमार सानू और सोनू निगम जी – इन सभी ने मुझे संगीत में बहुत प्रेरित किया है।”

    Previous Post Next Post