'जय हिन्द' के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा की चौकड़ी ने एक बार फिर 'पॉवर स्टार' से मचाया तहलका - Manoranjan Metro

    After 'Jai Hind', Pawan Singh, Madhu Sharma's quartet once again created a stir with 'Power Star' - Manoranjan Metro

    भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का पावर   और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा का जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल जमकर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'जय हिन्द' के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म 'पॉवर स्टार' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार से प्रदर्शित की गई पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी भोजपुरी फिल्म 'पावर स्टार' को बंपर ओपनिंग मिली है। तीसरे और चौथे दिन भी दर्शकों का हुजूम आनंद मंदिर सिनेमा हॉल पर देखने को मिला। पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म 'पावर स्टार' को देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे दशकों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला है। पब्लिक रिव्यू में दर्शकों ने मुक्तकंठ से फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और पवन सिंह के पावर का भी खूब बखान किया है। इस फ़िल्म में पवन सिंह के बोले गए कई डायलॉग वायरल हो रहे हैं। जैसे कि पवन सिंह 'पावर एहीजे से शुरू होला और एहीजे खत्म',  'पावर कभी खत्म ना होई', 'मेरा नाम पवन सिंह है ठेकेदारी नहीं करता हूं।' 'दुश्मनी भी दुश्मन के औकात देखकर करता हूँ।', 'बईठलों हाथी गधा से ऊंचा होला।' 'एक करोड़ है तब हमसे बात करना।'

    Also Read : Dr. Neha Kothari has conducted numerous Yoga Sessions - Manoranjan Metro

    बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा परचम लहराने वाली फिल्म पावर स्टार को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि 'इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

    गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म 'पावर स्टार' का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह 'टाइगर', प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफताब ने लिखा है। इसके संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं।

    After 'Jai Hind', Pawan Singh, Madhu Sharma's quartet once again created a stir with 'Power Star' - Manoranjan Metro

    फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि 'दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों और सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म का निर्माण किया है।' वहीं फिल्म के निर्देशक फिरोज खान के बारे में पवन सिंह ने कहा कि 'वह कमाल के डायरेक्टर हैं, वे जो सोचते हैं, वह स्क्रीन पर बखूबी उतरते हैं। उनके निर्देशन में काम करके मुझे अच्छा लगता है। फिल्म के सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।'

    एक्ट्रेस मधु शर्मा ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 'जय हिंद के बाद हमारी चौकड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है। पवन सिंह की जीवनशैली से मेल खाती ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लेकर आ रही है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हमारी और पवन सिंह की जोड़ी पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।'

    Previous Post Next Post