एक्टर अर्जन बाजवा ने साझा की फिल्म कबीर सिंह से जुड़ी यादें, 6 साल पूरे होने पर - Manoranjan Metro

    Actor Arjan Bajwa shared memories related to the film Kabir Singh, on completion of 6 years - Manoranjan Metro

    संदीप रेड्डी वांगा की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह को रिलीज़ हुए 6 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेता अर्जन बाजवा, जिन्होंने फिल्म में शाहिद कपूर के बड़े भाई की अहम भूमिका निभाई थी, ने शूटिंग से जुड़ी कुछ खास यादें साझा कीं।

    अर्जन कहते हैं, “कबीर सिंह की शूटिंग मेरे लिए बेहद शानदार अनुभव था। पूरी टीम के साथ काम करने का एक अलग ही वाइब था। हमें शूटिंग के दौरान ही लगने लगा था कि ये फिल्म ज़रूर चलेगी — और ऐसा ही हुआ, फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई।”

    “शाहिद और मैं एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन हमने साथ में कभी काम नहीं किया था। इस फिल्म के दौरान हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। वह एक शानदार अभिनेता हैं और एक बेहतरीन इंसान भी। संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करना भी एक यादगार अनुभव रहा। हम फिल्म के बाद अच्छे दोस्त बन गए। फिल्म की कहानी, संगीत, और किरदार सभी बहुत दमदार थे। आज भी लोग इस फिल्म को देखते हैं, बातें करते हैं — यह वाकई एक गर्व की बात है।”

    Also Read : 'जय हिन्द' के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा की चौकड़ी ने एक बार फिर 'पॉवर स्टार' से मचाया तहलका - Manoranjan Metro

    फिल्म कबीर सिंह आज भी सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय है। इसके कई दृश्य और डायलॉग्स रील्स और मीम्स में बार-बार सामने आते रहते हैं। अर्जन मुस्कुराते हुए कहते हैं, “ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि इतने सालों बाद भी लोग फिल्म के सीन और डायलॉग्स पर रील्स बना रहे हैं। एक सीन जिसमें हम बच्चों की तरह लड़ते हैं, वो तो मीम्स में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है। ये दिखाता है कि फिल्म ने लोगों के दिलों से कितना गहरा जुड़ाव बना लिया है। और मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं इस तरह की प्रभावशाली फिल्म का हिस्सा बना।”

    फिल्म को रिलीज़ के बाद कुछ विवादों और आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी हुई, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और जनता का दिल जीत लिया। इस पर अर्जन कहते हैं,“हर किसी को अपनी राय रखने का हक है। आज हम एक ऐसे समाज में जी रहे हैं जहां अभिव्यक्ति की आज़ादी बेहद अहम है। अगर कुछ लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई या कुछ मुद्दों पर ऐतराज़ था, तो वो उनका अधिकार है। लेकिन बड़ी तस्वीर ये है कि इस फिल्म को दर्शकों से जो प्यार मिला, वो अभूतपूर्व था। फिल्म ने करोड़ों लोगों को छू लिया और यही मेरे लिए सबसे खास बात है।”

    अर्जन बाजवा निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ दोबारा काम करने के लिए उत्साहित हैं। “संदीप के साथ काम करना हमेशा एक खुशी की बात रही है। हम आज भी संपर्क में हैं और अक्सर मिलते हैं। मैंने अपनी इच्छा जाहिर की है कि मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम जल्द ही साथ में कुछ करेंगे। उंगलियां क्रॉस कीजिए!”

    कबीर सिंह सिर्फ एक फिल्म नहीं रही — यह एक ऐसा अनुभव बन गई, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा, बल्कि अपने किरदारों और भावनाओं से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप भी छोड़ी। अर्जन बाजवा जैसे कलाकारों के लिए यह फिल्म हमेशा खास बनी रहेगी।


    Previous Post Next Post