सुम्बुल तौकीर के पिता तौकीर खान बॉलीवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू - Manoranjan Metro

    Sumbul Tauqeer's father Tauqeer Khan is going to debut in Bollywood - Manoranjan Metro

    अभिनेता तौकीर खान, जो लोकप्रिय अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर के पिता हैं, अब एक बार फिर अभिनय की दुनिया में वापसी कर रहे हैं — इस बार सीधे बॉलीवुड फिल्म के ज़रिए। क्राइम पेट्रोल और कुछ अन्य टीवी शोज़ में नजर आ चुके तौकीर खान जल्द ही फिल्म मुंबई स्कोर में नजर आएंगे, जिसे आलोक शुक्ला निर्देशित कर रहे हैं और शुक्ता प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। “यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है,” तौकीर खान कहते हैं।

    “इससे पहले मैंने क्राइम पेट्रोल और कुछ धारावाहिक किए थे, लेकिन यह मेरी पहली सही मायनों में फिल्म है। जब मैं मुंबई आया था, तब सिर्फ जीविका चलाने के लिए एक्टिंग शुरू की थी, क्योंकि हमारे पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे। बाद में जब सानिया और सुम्बुल को लगातार काम मिलने लगा, तब मैंने उनका शेड्यूल मैनेज करने के लिए खुद का अभिनय छोड़ दिया।”

    वो बताते हैं कि बेटियों की शूटिंग एक साथ या अलग-अलग लोकेशन्स पर होती थी, जिसे संभालने में ही पूरा वक्त चला जाता था।“अब जब दोनों बेटियां स्वतंत्र हो गई हैं, उन्होंने मुझसे कहा, ‘पापा, अब आपकी बारी है दोबारा से शुरुआत करने की,’ तब मैंने फिर से एक्टिंग शुरू करने का फैसला लिया।”

    फिल्म की शूटिंग फिलहाल नालासोपारा में चल रही है, जहां एक पूरे स्लम एरिया को शूट के लिए रिक्रिएट किया गया है।“मैं इस फिल्म में एक लोकल विधायक (MLA) का किरदार निभा रहा हूं, जो लोगों से वोट मांगता है। फिल्म में उस इलाके में युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की लत जैसे गंभीर मुद्दे को भी दिखाया गया है,” तौकीर जी ने बताया।

    सुम्बुल के बारे में बात करते हुए वह भावुक हो जाते हैं। “सुम्बुल की ग्रोथ देखकर मैं बेहद गर्व महसूस करता हूं। वो ना केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री है, बल्कि उनके फैंस उन्हें दिल से चाहते हैं। उनकी जर्नी को इतने सुंदर तरीके से आगे बढ़ते देखना मेरे लिए बेहद खास है। हर माता-पिता को ऐसा सौभाग्य नहीं मिलता कि वे अपने बच्चे की इस तरह की सफलता देख सकें।”

    Also Read : वरुण भगत और रवि किशन एक साथ नजर आएंगे क्राइम ड्रामा सीरीज़ में, उज्जैन में शुरू हुई शूटिंग - Manoranjan Metro

    लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वो सुम्बुल के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहेंगे, तो उनका जवाब बड़ा दिलचस्प था —“सच कहूं तो नहीं। मैं कभी भी ऑनस्क्रीन उसका पिता नहीं बनना चाहूंगा। वो इतनी पावरफुल एक्ट्रेस है कि उसके सामने मैं कहीं भी नहीं टिक पाऊंगा। मैं सच में मानता हूं कि वो इतनी टैलेंटेड है कि उसकी एनर्जी या प्रेजेंस से मेल खाना मेरे लिए मुश्किल होगा।”

    अभिनय के अलावा, तौकीर खान फिर से कोरियोग्राफी की दुनिया में भी वापसी कर रहे हैं।

    “मैं असल में कोरियोग्राफर बनकर मुंबई आया था और एक डांस रियलिटी शो भी जीता था। मेरे कई स्टूडेंट्स DID और इंडिया’स डांसिंग सुपरस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर परफॉर्म कर चुके हैं। अब जब बच्चे अपने करियर को संभाल रहे हैं, तो मुझे फिर से अपनी पसंद के कामों पर ध्यान देने का समय मिल रहा है,” वे कहते हैं।

    भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं: “मैं और भी एक्टिंग प्रोजेक्ट्स करना चाहता हूं। मुझे लगता है मेरी लुक निगेटिव रोल्स के लिए सूट करती है, इसलिए विलेन के किरदारों के लिए भी तैयार हूं। इसके अलावा मुझे कॉमिक रोल भी पसंद हैं, तो निगेटिव और कॉमेडी — दोनों ज़ोन में काम करने की इच्छा है।”


    Previous Post Next Post