राम चरण की पेड्डी में दिखेगा जबरदस्त ट्रेन एक्शन, हैदराबाद में चल रही शूटिंग - Manoranjan Metro

    Ram Charan's Peddi will feature tremendous train action, shooting going on in Hyderabad - Manoranjan Metro

    ग्लोबल स्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ में खूब मेहनत कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना का विजन काफी भव्य है और राम चरण उसे पर्दे पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। फिल्म की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई थी। वैसे तो ये एक स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म है, लेकिन इसमें सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि और भी बहुत कुछ है जो लोगों को थियेटर में बांधे रखेगा।

    फिल्म की शूटिंग भी काफी बड़े लेवल पर हो रही है। इसे वेंकट सत्यश किलारू प्रोड्यूस कर रहे हैं और माइथ्री मूवी मेकर्स व सुकुमार राइटिंग्स मिलकर प्रजेंट कर रहे हैं।

    हाल ही में फिल्म के कुछ अहम सीन एक गांव के सेट पर शूट किए गए। अब शूटिंग हैदराबाद में बनाए गए एक खास ट्रेन सेट पर हो रही है, जहां एक धमाकेदार ट्रेन एक्शन सीन फिल्माया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसा एक्शन सीक्वेंस आज तक इंडियन सिनेमा में नहीं देखा गया है – नया और बिल्कुल हटके!

    इस हाई-वोल्टेज ट्रेन सीन को राम चरण खुद कर रहे हैं और इसमें वो अपने करियर के सबसे खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे। इसके लिए जो सेट बनाया गया है, वो फेमस प्रोडक्शन डिजाइनर अविनाश कोल्ला ने तैयार किया है। इस सीन की शूटिंग 19 जून तक चलेगी।

    Also Read : 2025 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म फ़तेह का वर्ल्ड प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 22 जून को - Manoranjan Metro

    एक्शन की कोरियोग्राफी कर रहे हैं नबकंठ मास्टर, जो इससे पहले ‘पुष्पा 2’ और इस फिल्म का आइकॉनिक क्रिकेट शॉट भी डिजाइन कर चुके हैं। ये ट्रेन सीक्वेंस फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट होगा।

    फिल्म में जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। उनके अलावा शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा जैसे दमदार एक्टर्स भी नजर आएंगे।

    फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कर रहे हैं आर. रत्नवेलु, म्यूजिक दे रहे हैं ऑस्कर विनर ए.आर. रहमान, एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली है नेशनल अवॉर्ड विनर नवीन नूली ने, और सेट्स डिजाइन किए हैं अविनाश कोल्ला ने।

    ‘पेड्डी’ 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी, जो राम चरण का बर्थडे भी है।

    फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है बुच्ची बाबू सना ने। इसे माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स प्रजेंट कर रहे हैं और वेंकट सत्यश किलारू प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

    ये फिल्म सिर्फ स्पोर्ट्स नहीं, बल्कि इमोशन, ड्रामा और बड़े लेवल के विजुअल्स का तगड़ा कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है। थियेटर में इसका मजा अलग ही लेवल का होगा!

    Previous Post Next Post