राहुल कुमार तिवारी का शो उड़ने की आशा ने पूरे किए 500 एपिसोड! - Manoranjan Metro

    राहुल कुमार तिवारी और Rolling Tales Production के साथ मिलकर बनाए गए शो उड़ने की आशा ने 500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो इस बात को साबित करती है कि यह शो दर्शकों के दिलों से कितनी गहराई से जुड़ा हुआ है।

    यह शो अपने सरल और सच्चे अंदाज़ की वजह से खास है। जहां बाकी शो बड़े-बड़े ड्रामों पर चलते हैं, वहीं उड़ने की आशा छोटे-छोटे लेकिन दिल छूने वाले पलों को दिखाता है—जो रिश्तों, परिवार और आम जिंदगी से जुड़े होते हैं।

    मुख्य कलाकार कंवर ढिल्लों, जो ‘सचिन देशमुख’ का किरदार निभा रहे हैं, कहते हैं, “उड़ने की आशा लोगों को इसलिए पसंद आता है क्योंकि यह बिल्कुल सच्ची और रोज़मर्रा की जिंदगी पर आधारित कहानी है। इसमें कोई झूठा ड्रामा नहीं है, इसलिए लोग इससे खुद को जोड़ पाते हैं।”

    उनकी को-स्टार नेहा हरसोरा, जो ‘साइली’ का किरदार निभा रही हैं, भी यही मानती हैं। वे कहती हैं, “इस शो के किरदार बहुत सच्चे और आम इंसानों जैसे हैं। वे परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन असली लगते हैं। हमें जो प्यार मिला है, वह दिल को छूने वाला है। 500 एपिसोड पूरे करना हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।”

    Also Read : मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा बनकर सीखने, देखने और जुड़ने के लिए उत्साहित हूं: इमरान नज़ीर - Manoranjan Metro

    प्रोड्यूसर राहुल कुमार तिवारी और उनकी टीम पहले से ही ऐसे शो बनाने के लिए जाने जाते हैं जो दिल से जुड़े होते हैं। उड़ने की आशा के ज़रिए उन्होंने यह साबित कर दिया है कि सादगी और सच्चाई से भरी कहानी आज के तेज़ रफ्तार मनोरंजन की दुनिया में भी टिक सकती है।

    इस शो के कलाकार—पुरु, संजय नार्वेकर, राधिका विद्यासागर, तन्वी शेवाले, वैशाली अरोड़ा और देवाशीष—हर सीन में इमोशन, कॉमेडी और अपनापन लेकर आते हैं। भाई-बहन की तकरार हो या चुपचाप पनपता प्यार, अपने सपनों की लड़ाई हो या परिवार के साथ का साथ—उड़ने की आशा ने हर पहलू को सच्चाई से दिखाया है।

    जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ रहा है, टीम पूरे दिल से आभार जता रही है। 500 एपिसोड केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि यह उस कहानी का जश्न है जो लोगों के दिलों को छूती है—सच्ची, सरल और अपनी सी लगने वाली।

    Previous Post Next Post