शिव शक्ति और काकभुशुंडी रामायण जैसे सीरियल्स में नज़र आने वाले अभिनेता अक्षय नलावडे का मानना है कि आलोचना को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे एक कलाकार को खुद को बेहतर बनाने का मौका मिलता है। हालांकि वो सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोलिंग को बिल्कुल तवज्जो नहीं देते।
अक्षय कहते हैं, “मैं कभी आलोचकों को नजरअंदाज नहीं करता क्योंकि वो ऐसा नजरिया देते हैं जो हम कलाकार कभी-कभी भूल जाते हैं। सकारात्मक आलोचना से मुझे सुधार करने में मदद मिलती है। लेकिन सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर मैं ध्यान नहीं देता। ज़्यादातर ट्रोलिंग नफरत, जलन या गुमनामी से आती है, और मैं ऐसी नकारात्मकता को खुद पर हावी नहीं होने देता।”
Also Read : Al Akmar Saify’s Cinematic Journey from Talent Scout to Film Director - Manoranjan Metro
भले ही उनका काम बहुत व्यस्त रहता हो, लेकिन अक्षय खुद का ख्याल रखना नहीं भूलते। उन्होंने बताया, “मेरे लिए स्किनकेयर बहुत ज़रूरी है, मैं अपनी त्वचा का अच्छे से ध्यान रखता हूं। मैं कभी वर्कआउट, मंत्र जाप या परिवार के साथ समय बिताना नहीं छोड़ता। ये सब मेरी रोज़ की दिनचर्या का हिस्सा हैं और मैं इन पर कभी समझौता नहीं करता।”
अक्षय रोज़ सकारात्मक सोच के लिए खुद को प्रेरित करते हैं। वे कहते हैं, “मैं खुद को हर दिन याद दिलाता हूं कि मुझे अच्छा सोचना, बोलना और विश्वास करना है। अगर कभी नकारात्मक विचार आने लगते हैं, तो मैं जाप और ध्यान करता हूं, जिससे मन शांत हो जाता है।”
अपने प्रोफेशन के दबाव के बावजूद अक्षय ने काम और घर के बीच की सीमा को साफ कर रखा है। वे कहते हैं, “सेट से निकलते ही मैं सिर्फ अपने परिवार के साथ रहता हूं। मैं घर पर काम की बातें नहीं करता। मेरे लिए घर में खुश माहौल बनाए रखना भी उतना ही ज़रूरी है जितना कि काम।”
अपनी अब तक की यात्रा और शोहरत से मिले सबक के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, “शोहरत ने मुझे जमीन से जुड़ा रहना सिखाया है। ये बहुत नाज़ुक होती है और कभी भी खत्म हो सकती है। इसलिए मैं हमेशा विनम्र रहने की कोशिश करता हूं, आत्मविश्वास और अहंकार में फर्क समझता हूं और अपने फैन्स का दिल से सम्मान करता हूं। यही मेरी सोच है और इसी पर मैं चलता हूं।”
