नताशा फर्नांडीस ने नाम में किया बदलाव: एक दोस्त ने सलाह दी थी कि एनर्जी बैलेंस करने के लिए एक अक्षर बढ़ाऊं - Manoranjan Metro

    अभिनेत्री नताशा फर्नांडीस, जो जल्द ही फिल्म अंदाज़ 2 में नजर आने वाली हैं, ने हाल ही में अपने नाम में एक छोटा लेकिन ध्यान देने लायक बदलाव किया है। उन्होंने अपने नाम में एक अतिरिक्त 'a' जोड़कर अब अपना नाम “Natashaa” कर लिया है। इस बदलाव के पीछे की वजह और अंकज्योतिष (Numerology) को लेकर उनके विचारों पर उन्होंने खुलकर बात की।

    नताशा बताती हैं, “मेरे अच्छे दोस्त अक्षाय सेठी, जो एक एक्टर, मॉडल और साथ ही अंकज्योतिषी भी हैं, उन्होंने मुझे ये सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि मेरे नाम में एक अक्षर बढ़ाने से उसकी ऊर्जा संतुलित होगी। हर नंबर की अपनी एक एनर्जी फ्रीक्वेंसी होती है, जो विकास में मदद करती है। इसलिए मैंने सोचा क्यों न इसे एक मौका दिया जाए।”

    Also Read : मैं काम को घर नहीं लाता, घर सिर्फ अपनों के लिए होता है अक्षय नलावडे - Manoranjan Metro

    जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बदलाव का अब तक कोई असर दिखा है, तो नताशा मुस्कुराते हुए कहती हैं, “अब तक तो कोई बड़ा फर्क महसूस नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में मैंने अपने चारों ओर बहुत सकारात्मकता महसूस की है, जो अपने आप में बहुत हौसला देने वाली बात है।”

    अंकज्योतिष को लेकर नताशा आगे कहती हैं, “Numerology खुद को समझने का एक अच्छा जरिया हो सकता है, हालांकि इसे पारंपरिक विज्ञान की तरह नहीं देखा जाता। कुछ हद तक ये आत्मचिंतन और आत्मजागरूकता बढ़ा सकता है। लेकिन मैं यही कहूंगी कि इसे आंख बंद करके नहीं अपनाना चाहिए। हमें खुद पर और अपनी क्षमताओं पर ज्यादा भरोसा रखना चाहिए। कई बार लोग इन बातों में उलझकर खुद को मानसिक रूप से ब्लॉक कर लेते हैं, जिससे उनकी तरक्की रुक जाती है।”

    नताशा का यह कदम जहां एक ओर उन्हें खुद के करीब ला रहा है, वहीं वह यह भी मानती हैं कि असली ताकत हमारे विश्वास और मेहनत में होती है।


    Previous Post Next Post