भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता और क्रिकेटर-एक्टर सलील अंकोला फैशन के मामले में बेहद सादगी पसंद इंसान हैं। उन्हें डिज़ाइनर कपड़ों से ज़्यादा साधारण डेनिम लुक पसंद है। सलील कहते हैं, “मैं किसी डिज़ाइनर की कलेक्शन पर नज़र नहीं रखता। मैं बस जीन्स-शर्ट या ट्रैक पैंट-टी-शर्ट वाला इंसान हूं। मुझे ब्रांडेड या डिज़ाइनर कपड़ों का शौक़ नहीं है। जो फिट हो जाए, वही पहन लेता हूं। मेरी चेस्ट साइज़ 50–51 है और मुझे नहीं लगता भारत में कोई डिज़ाइनर मेरे लिए सही फिट बना पाएगा। वैसे भी मुझे नए-नए डिज़ाइनों की परवाह नहीं है।”
Also Read : फिक्शन हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रहेगा: ‘मंगल लक्ष्मी’ एक्टर कपिल निर्मल - Manoranjan Metro
महंगे डिज़ाइनर ब्रांड्स की कीमतों पर भी उन्होंने अपना नज़रिया रखा। सलील कहते हैं, “सोशल मीडिया पर कई बार देखा है कि लोग बताते हैं डिज़ाइनर कपड़े बनवाने की असली क़ीमत अलग होती है और फिर उसका टैग लगाकर उसे कई गुना महंगा बेचा जाता है। अगर आप मुझसे पूछें तो मुझे ये जायज़ नहीं लगता। लेकिन लोग खरीद रहे हैं तो वे बेच रहे हैं। मैं खुद ऐसे महंगे ब्रांड्स नहीं खरीदता। मेरे पास जो सबसे महंगी चीज़ें हैं, वे मेरी हार्ले डेविडसन बाइकर बूट्स और जैकेट हैं। हार्ले डेविडसन की हर चीज़ मेरे दिल के क़रीब है और मैं उन्हें बहुत संजोकर रखता हूं।”
सलील अपने शानदार लुक्स और फिट बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं। मॉडलिंग की दुनिया का हिस्सा रह चुके सलील का कहना है कि फिटनेस पर उन्होंने हमेशा ध्यान दिया, लेकिन फैशन के मामले में हमेशा सादगी को चुना। “मैं बहुत सिंपल इंसान हूं। जीन्स-टी-शर्ट, शॉर्ट्स-टी-शर्ट, जीन्स-शर्ट या ट्रैक पैंट-टी-शर्ट – यही मेरी स्टाइल है। मैं फॉर्मल लेदर शूज़ तक नहीं पहनता, ज़्यादातर स्नीकर्स ही पहनता हूं। मेरे लिए फैशन बहुत सिंपल है। कपड़ों और डिज़ाइनर ब्रांड्स के बारे में सोचने में समय बर्बाद नहीं करता। हमारे परिवार में भी कोई ज़्यादा ब्रांड कॉन्शियस नहीं है, इसलिए ये चीज़ें मेरे लिए कभी अहमियत नहीं रखतीं,” वे बताते हैं।
