फिक्शन हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रहेगा: ‘मंगल लक्ष्मी’ एक्टर कपिल निर्मल - Manoranjan Metro

    Fiction will always be the first choice of the audience: 'Mangal Lakshmi' actor Kapil Nirmal - Manoranjan Metro

    टीवी पर फिक्शन और रियलिटी शो के बीच तुलना सालों से होती आ रही है। रियलिटी शो भले ही पिछले कुछ समय में ज़्यादा नज़र आने लगे हों, लेकिन मंगल लक्ष्मी फेम एक्टर कपिल निर्मल मानते हैं कि फिक्शन अब भी दर्शकों की असली पसंद है।

    कपिल कहते हैं, “मैं नहीं मानता कि रियलिटी शो का फिक्शन पर कोई दबदबा है। फिक्शन के पास अपने नंबर हैं। टीआरपी भी यही बताती है कि फिक्शन ही दर्शकों की पहली पसंद है। किसी भी तरह से रियलिटी शो का फिक्शन पर वर्चस्व नहीं है।”

    वे आगे बताते हैं कि भारतीय टीवी की रीढ़ हमेशा से फिक्शन शो ही रहे हैं। “हमारे यहां दर्शक कहानियों पर बड़े हुए हैं और उनका कनेक्शन बहुत मज़बूत है। फिक्शन शो में ऐसे किरदार मिलते हैं जो दर्शकों के जीवन का हिस्सा बन जाते हैं। यही वजह है कि फिक्शन लंबे समय तक चलता है और दर्शकों से जुड़ा रहता है।”

    Also Read : दीक्षा सोनलकर थाम: जहाँ फिक्शन शो कमज़ोर पड़ रहे हैं, वहाँ रियलिटी टीवी खाली जगह भर रहा है - Manoranjan Metro

    हालांकि, कपिल मानते हैं कि रियलिटी शो की भी अपनी जगह है। “ये शो चैनल के प्रोग्रामिंग में थोड़ा तड़का लगाते हैं। साथ ही, ये एक्टर्स को कम समय में ज़्यादा कमाई का अवसर भी देते हैं। रियलिटी शो स्क्रीन पर नई ताज़गी और अलग स्वाद लाते हैं, लेकिन वे फिक्शन की स्थिरता और जुड़ाव को नहीं हटा सकते।”

    अपने पसंदीदा शो का ज़िक्र करते हुए कपिल कहते हैं, “बी.आर. चोपड़ा का महाभारत हमेशा से मेरा सबसे पसंदीदा शो रहा है। आज भी वह उतना ही प्रासंगिक है। उसकी कास्टिंग, लेखन, डायलॉग्स, स्क्रीनप्ले – सब कुछ बेहतरीन था। वह हर मायने में पूरा शो था।”

    कपिल का मानना है कि महाभारत जैसे शो यह साबित करते हैं कि मज़बूत कहानियां कभी पुरानी नहीं होतीं। “फॉर्मेट बदलते रहेंगे, लेकिन अंत में दर्शक हमेशा कहानियों और भावनाओं से जुड़ते हैं। यही कारण है कि फिक्शन हमेशा उनकी पहली पसंद रहेगा।”

    Previous Post Next Post