रुक्मिणी वसंत ने पूरी की कांतारा: चैप्टर 1 की डबिंग – शेयर किए मज़ेदार परदे के पीछे के पल - Manoranjan Metro

    रुक्मिणी वसंत ने पूरी की कांतारा: चैप्टर 1 की डबिंग – शेयर किए मज़ेदार परदे के पीछे के पल - Manoranjan Metro

    बहुप्रतीक्षित फ़िल्म कांतारा: चैप्टर 1 में कनकावती का किरदार निभा रही अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत ने अपनी डबिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने सामाजिक माध्यम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें रिकॉर्डिंग स्टूडियो की मस्तीभरी झलक दिखाई।

    “कनकावती आ रही है आपकी ओर” लिखे कैप्शन के साथ रुक्मिणी ने प्रशंसकों को बताया कि कैसे उन्होंने अपने पात्र की आवाज़ को ज़िंदा करते हुए ढेर सारी मस्ती और जोश का अनुभव किया।

    Also Read : लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य ऐलान, साथ ही नई हिंदी फिल्म शुभ संगम की घोषणा - Manoranjan Metro

    ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कांतारा: चैप्टर 1 अपनी पकड़दार कहानी और दमदार अदाकारी से पहले ही लोगों में रोमांच पैदा कर रही है। रुक्मिणी का कनकावती रूप फ़िल्म की सुंदरता और गहराई को और बढ़ाने वाला है। यह फ़िल्म 2 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरने जा रही है।

    कांतारा के साथ ही रुक्मिणी के पास और भी बड़े प्रोजेक्ट हैं—वे यश अभिनीत टॉक्सिक (गीतु मोहनदास के निर्देशन में) और एनटीआरनील (एनटीआर जूनियर संग) में भी दिखाई देंगी।

    Previous Post Next Post